एक हादसे के चलते कभी मां नहीं बन पाईं सायरा बानो, 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी के लिए किया था ये काम

मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) 98 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले दिलीप कुमार ने देविका रानी के कहने पर अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रखा था। दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म असफल रही थी। उनकी पहली हिट फिल्म 'जुगनू' (1947) थी। दिलीप कुमार ने खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की। हालांकि एक हादसे की वजह से सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 7:42 AM IST

19
एक हादसे के चलते कभी मां नहीं बन पाईं सायरा बानो, 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी के लिए किया था ये काम

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो जब 8 साल की थीं तभी 1952 में आई फिल्म 'आन' में दिलीप कुमार को देख वो उन्हें दिल दे बैठी थीं। इसके बाद सायरा दिलीप कुमार से शादी करने के सपने संजोने लगीं। लेकिन दिलीप कुमार की जिंदगी में उस वक्त मधुबाला थीं।

29

दूसरी ओर, सायरा बानो दिलीप कुमार के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्होंने एक्टर को इंप्रेस करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि सायरा ने दिलीप कुमार को पाने के लिए उर्दू और पर्शियन भाषा तक सीख डाली।
 

39

सायरा के मुताबिक, 'मेरा उनकी जिंदगी में आने का किस्सा तो सभी जानते हैं कि दिलीप साहब तो मुझे कायनात ने तोहफे में सौंपे हैं। मैं अपने स्कूल डेज से ही मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी। जब मैं छोटी थी और लंदन में स्टडी कर रही थी तबसे ही मेरा इस तरफ रुझान था कि मैं एक दिन मिसेज दिलीप कुमार बनूंगी। मेरी मां ने मुझसे कहा था कि आपको मिसेज दिलीप कुमार बनने के लिए वैसे ही शौक पैदा करने चाहिए, जैसे दिलीप साहब के हैं।

49

सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थीं। उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो कहां मानने वाली थीं। इसी बीच, मधुबाला से दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया और फिर उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो से शादी कर ली।

59

सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी तो कर ली, लेकिन इनका सबसे बड़ा सपना अधूरा रह गया। दरअसल, सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया।

69

इस किताब में दिलीप कुमार ने कहा, "हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।

79

सायरा बानो से शादी के बाद 14 साल बाद जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी लेडी आसमां रहमान से दूसरी बार निकाह किया तो वे चर्चा में आ गए। तब ऐसी खबरें थीं कि सायरा मां नहीं बन सकतीं, इसलिए दिलीप साहब को दूसरी शादी करनी पड़ी।

89

बता दें कि आसमां और दिलीप कुमार की मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। 1980 में दोनों ने शादी की और 1982 में उनका तलाक हो गया। कहा गया कि आसमां दिलीप साहब को धोखा दे रही थीं। इस वजह से उन्होंने आसमां को तलाक दिया और वापस सायरा की ओर लौट आए।

99

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 54 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार आज भी पहले की तरह ही बरकरार है। सायरा हमेशा की तरह आज भी दिलीप कुमार का ख्याल पहले की तरह ही रखती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos