कौन कम्बख्त है जो बर्दाश्त करने को पीता है..मैं तो पीता हूं कि सांस ले सकूं, दिलीप कुमार के आइकॉनिक Dialogue

मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बुधवार को दिलीप साहब ने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिलीप कुमार को उनके गंभीर अभिनय के साथ ही साथ जबर्दस्त डायलॉग डिलिवरी के लिए भी जाना जाता था। दिलीप साहब की फिल्मों में एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं, जो आज भी लोगों को मुंहजबानी याद हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं उनके कुछ फेमस Dialogues.
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 12:49 PM IST / Updated: Jul 07 2021, 06:35 PM IST
111
कौन कम्बख्त है जो बर्दाश्त करने को पीता है..मैं तो पीता हूं कि सांस ले सकूं, दिलीप कुमार के आइकॉनिक Dialogue

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में 7 जुलाई को सुबह साढ़े 7 बजे अंतिम सांस ली।

211

दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं थी। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती करना पड़ा। उन्हें पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

311

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

411

दिलीप कुमार ने अपने 5 दशक के करियर में करीब 60 फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में सिर्फ इसलिए ठुकरा दी थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिल्में भले ही कम हों, लेकिन बेहतर हों।

511

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक के पास देवलाली से की थी। 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार को पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' मिल गई थी।

611

दिलीप कुमार मशहूर फिल्म निर्माण संस्था बॉम्बे टॉकीज की देन हैं, जहां देविका रानी ने उन्हें पहली बार काम दिया था। यहीं से उन्होंने यूसुफ सरवर खान से बदलकर अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया था।

711

अपने पांच दशक लंबे करियर में के करियर में दिलीप साहब ने कई अवॉर्ड्स जीते थे। इसमें 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (बेस्ट एक्टर) शामिल हैं। 

811

दिलीप कुमार को पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड 1954 में फिल्म दाग के लिए मिला था। इसके बाद 1956 में फिल्म आजाद के लिए, 1957 में फिल्म देवदास के लिए, 1958 में फिल्म नया दौर के लिए, 1961 में फिल्म कोहिनूर के लिए, 1965 में फिल्म लीडर के लिए और 1968 में फिल्म राम और श्याम के लिए मिला था। 

911

दिलीप कुमार को 1991 में पद्मभूषण, 1994 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, 1998 में निशान-ए-इम्तियाज, 2008 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 2015 में पद्मविभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।  

1011

दिलीप साहब को 1995 में फिल्म के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं, पाकिस्तान सरकार ने भी उन्हें 1997 में 'निशान-ए-इम्तियाज' से दिया, जो वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

1111

उनकी कुछ हिट फिल्मों में 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos