काजोल की बात करें तो उन्हें सिमरन का किरदार शुरुआत में बोरिंग लगा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- सच कहूं तो पहले मुझे लगा था कि सिमरन थोड़ी बोरिंग है, लेकिन मैंने उसकी खूबियों को पहचान लिया। मुझे अहसास हुआ कि लगभग हम सभी के दिल के कोने में कहीं-न-कहीं एक सिमरन मौजूद है, जिसे हम जानते हैं। हमेशा उसके मन में सही काम करने की चाहत छुपी होती है।