कार का गेट खुलते ही नीचे कूद पड़ी अक्षय कुमार की सास, जल्दबाजी में लड़खड़ाए कदम, ऐसे संभाला खुद को

Published : Jul 13, 2021, 04:50 PM IST

मुंबई. आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी रूटीन में आ गई है। ज्यादातर सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है वहीं, कईयों ने तो दूसरी सिटीज में अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है। इन दिनों सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हो रहे है। इनमें से कोई जिम के बाहर तो कोई एयरपोर्ट पर तो कोई डिनर या फिर लंच डेट पर। मंगलवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उनके हाव-भाव देखकर ऐसा लगा कि वे कुछ ज्यादा ही जल्दी में थी और कहीं बाहर जा रही थी। सामने आई फोटोज में जैसे ही डिंपल की गाड़ी एयरपोर्ट पर आकर रूकी और कार का गेट खुलते ही वे एकदम नीचे कूद पड़ी। हालांकि, ऐसा करने से वे थोड़ा अनबैलेंस हो गई लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया। नीचे देखे कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

PREV
110
कार का गेट खुलते ही नीचे कूद पड़ी अक्षय कुमार की सास, जल्दबाजी में लड़खड़ाए कदम, ऐसे संभाला खुद को

एयरपोर्ट पर नजर आई डिंपल कपाड़िया काफी तेजी में चल रही थी और उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को रूककर पोज देना भी जरूरी नहीं समझा।

210

डिंपल कपाड़िया इस दौरान सफेद रंग का ओवरकोट, काले रंग का टॉप और जीन्स में नजर आई। उन्होंने हाथ में बड़ा सा बैग था और मास्क के साथ ही उन्होंने चश्मा भी लगा रखा था।

310

काली टी-शर्ट, उल्टी टोपी पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर कपूर। रणबीर इस दौरान काले रंग का मास्क लगाए हुए थे।

410

श्रद्धा कपूर हाथ में बैग और चेहरे पर मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने इस दौरान काफी फॉर्मल ड्रेस पहन रखी थी।

510

जाह्नवी कपूर बांद्रा में हैरान-परेशान घूमती  नजर आई। इस दौरान उनके बार बिखरे थे और उन्होंने अपने फेवरेट रंग यानी पिंक कलर का मास्क पहन रखा था।

610

कृति सेनन मोडॉक फिल्म्स ऑफिस के बाहर नजर आई। उन्होंने इस दौरान गुलाबी रंग की बेहद छोटी ड्रेस पहन रखी थी।

710

खुशी कपूर कैमरामैन से छुपते-छुपाते जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर निकलती नजर आई। 

810

रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ जिम के बाहर नजर आए। इस दौरान दोनों ने ही मास्क नहीं लगा रखा था

910

डायरेक्टर आर बाल्की पत्नी गौरी शिंदे के साथ टेस्ट ड्राइव पर नजर आए। 

1010

मौनी रॉय अपनी दोस्त मंदिर बेदी से मिलने उनके घर पहुंची। बता दें कि 13 दिन पहले ही मंदिरा के पति राज कौशल का निधन हो गया था। 

Recommended Stories