7 PHOTOS में देखें तीसरी बार मां बनने वाली डिम्पी गांगुली का लुक, बेबी बंप पर Kiss करती दिखी बेटी

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती शाम सोमन कपूर (Sonam Kapoor) ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी फोटो शेयर की थी। इसी बीच बिग बॉस फेम डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने मेटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस शूट की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ नजर आ रही है। बता दें कि डिम्पी तीसरा बार मां बनने वाली है। उनके एक बेटी रिआना और बेटा आर्यन पहले से ही हैं। डिम्पी ने रोहित रॉय से 2015 में शादी की थी। रोहित एक बिजनेसमैन है। नीचे देखें डिम्पी गांगुली के मेटरनिटी शूट की कुछ खास फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2022 4:45 AM IST
17
7 PHOTOS में देखें तीसरी बार मां बनने वाली डिम्पी गांगुली का लुक, बेबी बंप पर Kiss करती दिखी बेटी

सामने आई डिम्पी गांगुली के मेटरनिटी शूट की फोटोज में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी खुश नजर आ रही है। एक फोटो उनकी बेटी रिआना उनके बेबी बंप पर किस करती नजर आ रही है।

27

इस फोटो में देखा जा सकता है कि डिम्पी गांगुली अपने बेबी बंप को बढ़े ही गौर से देखती नजर आ रही है। वहीं, दूसरे फोटो में वे पति रोहित रॉय और बच्चों के साथ पोज दे रही है।

37

हाल ही में डिम्पी गंगुली ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- मैंने अब तक का जो सफर तय किया वो बेहतरीन रहा। बच्चों से भरपूर प्यार मिला। 

47

बता दें कि डिम्पी गांगुली ने रोहित रॉय से पहले राहुल महाजन से शादी की थी। उनकी जोड़ी रियलिटी शो राहुल की दुल्हनिया में बनी थी। दोनों ने नेशनल टीवी पर शादी की थी।

57

बीती शाम सोमन कपूर (Sonam Kapoor) ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी फोटो शेयर की थी। इसी बीच बिग बॉस फेम डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने मेटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

67

डिम्पी गांगुली और राहुल महाजन की शादी में कुछ दिनों बाद ही कड़वाहट आ गई। राहुल ने डिम्पी के साथ मारपीट तक करना शुरू कर दिया था। डिम्पी ने सबके सामने राहुल की हरकतों को भंडा फोड़ा था।

77

राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद डिम्पी गांगुली को रोहित रॉय के रूप में नया मिला और कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। कपल हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहा है। 

 

ये भी पढ़ें
भगवान विश्वनाथ की नगरी पहुंचे अक्षय कुमार की लोगों ने की खिंचाई, बोले- फिल्में पिट रही तो भोलेनाथ याद आए

करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें 

सेक्सी लुक में पूल किनारे दिखीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस की हॉट अदाओं से नहीं हट रही नजरें, 8 PHOTOS

रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा 

मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos