मुंबई. सलमान खान ने हमेशा से ही अपनी रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'साजन' उनके करियर की कुछ ऐसी रोमांटिक फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और हिट रही हैं। इन्हीं में से एक सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' थी, जो सुपरहिट हुई थी। यहां तक कि इसमें सलमान का हेयर स्टाइल तक फैंस ने खूब कॉपी किया था।
सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तेरे नाम' ने ही सलमान खान के डगमगाते करियर को काफी हद तक संभाला था। इस फिल्म की रिलीज के बाद खबरें आनें लगी थीं कि राधे के किरदार को फॉलो करते हुए कई सारे लड़के अपने आसपास की लड़कियों के साथ उसी लहजे में बात कर रहे हैं।
28
इन दिनों कोरोना की वजह से लदेशभर में लॉकडाउन और इसी बीच 'तेरे नाम' के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने फिल्म को लेकर पुराना किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि सलमान खान को हमेशा से 'तेरे नाम' की मैसेजिंग पर शक था।
38
सतीश कौशिक कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनसे कहा था कि यह दर्शकों को पसंद आएगी लेकिन हम गलत मैसेज भेज रहे हैं। इससे युवाओं को गलत संदेश मिलेगा, जो कि समाज के लिए अच्छा नहीं है।'
48
हाल में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' की भी लोगों ने इसीलिए आलोचना की थी कि इसका हीरो महिला के साथ गलत तरह से व्यवहार करता है।
58
सतीश कौशिक ने इस मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 'तेरे नाम' और 'कबीर सिंह' में समानताएं हैं। खास करके इन दोनों फिल्मों के हीरो जिस तरह से अपनी हीरोइन को पाने के लिए आगे बढ़ते हैं। इसके साथ-साथ दोनों फिल्मों में कुछ और भी समानताएं हैं।'
68
वहीं, एक बार सलमान खान ने भी 'तेरे नाम' को लेकर कहा था कि किसी लड़की को पाने के लिए अपनी लाइफ को खत्म कर देना ये सही नहीं है। हमेशा अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहना चाहिए। कोई आपको छोड़कर चला जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
78
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' 2003 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। लोगों ने इसमें सलमान खान के हेयर स्टाइल तक को कॉपी किया था और यहीं से सलमान का करियर आगे बढ़ता चला गया।
88
फोटो सोर्स-गूगल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।