PHOTOS: बोल्डनेस की हद पार कर चुकीं ये 10 एक्ट्रेस, जींस के बटन खोलने में भी नहीं किया परहेज

Published : Dec 25, 2022, 07:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Dishha Patani) का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें  उन्होंने बॉडीसूट के ऊपर कमर के नीचे का बेल्ट पहना हुआ है। इसकी वजह से दिशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वैसे ऐसा पहला मौका नहीं है, जब दिशा ने इस तरह की ड्रेस पहनी है। इससे पहले उन्हें जींस को अनबटन करते हुए भी देखा जा चुका है। वैसे अकेली दिशा ही नहीं,  ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो जींस की बटन खोलकर सरेआम फोटोशूट करा चुकी हैं। आइए आपको दिखाते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस तस्वीरें...

PREV
110
PHOTOS: बोल्डनेस की हद पार कर चुकीं ये 10 एक्ट्रेस, जींस के बटन खोलने में भी नहीं किया परहेज

दिशा पाटनी बॉलीवुड कीई सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इन तस्वीरों में ऐसी भी होती हैं, जिनमें उन्हें जींस की बटन खोलकर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी ने बॉडीसूट के ऊपर पहना कमर से नीचे का पेंट, भड़के लोग बोले- दूसरी उर्फी जावेद बन रही है

210

तारा सुतारिया बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' , मरजावां' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम किया है। 27 साल की तारा की बोल्डनेस उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में देखी जा सकती है।

310

33 साल की सोनम बाजवा पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। ना केवल वे अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्हें उनकी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है।

410

प्रज्ञा जायसवाल मूल रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों की हीरोइन हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

510

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं और 'किस किस को प्यार करूं' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस एली अवराम भी इंडिया की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और फोटोशूट के लिए जींस के बटन खोलकर पोज दे चुकी हैं।

610

रकुल प्रीत सिंह साउथ इंडियन फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं और वे फोटोशूट के लिए जींस के बटन खोलकर पोज दे चुकी हैं।.

710

'रागिनी एमएमएस' और 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों में दिखीं करिश्मा शर्मा अपनी बोल्डनेस के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। फोटोशूट के लिए जींस की बटन खोलने तक में उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

810

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद की बोल्डनेस किसी से छिपी नहीं। वे भी फोटोशूट के लिए अपनी जींस की बटन ओपन कर चुकी हैं।

910

निया शर्मा टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे एक बार नहीं, बल्कि कई बार अपनी जींस की बटन खोलकर पोज दे चुकी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories