Diwali 2021: Amitabh Bachchan की पार्टी में छा गई थी Nita Ambani, लाल लहंगे में Aishwarya Rai ने लूटी महफिल

मुंबई. देश-दुनिया में दिवाली (Diwali 2021) जोर-शोर से मनाई जा रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी इस मौके पर एन्जॉय करते नजर आते हैं। सभी सेलेब्स इस मौके पर अपने-अपने घरों को रोशन करते हैं। हालांकि, पिछले दो साल से कोरोना (Corona) महामारी के चलते दिवाली का जश्न फीका ही रहा है। कोविड के दौरान किसी भी सेलेब्स ने बड़े लेवल पर दिवाली पार्टी नहीं दी। इसी बीच खबर है कि इस बार भी बॉलीवुड में दिवाली पार्टी फीकी ही रहने वाली है। लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दो साल पहले दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े करीब-करीब सभी सेलेब्स शामिल है। दिवाली के मौके पर आपको बिग बी की इस ग्रैंड पार्टी की कुछ फोटोज दिखाने  जा रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2021 11:49 AM IST / Updated: Nov 03 2021, 05:50 PM IST
19
Diwali 2021: Amitabh Bachchan की पार्टी में छा गई थी Nita Ambani, लाल लहंगे में Aishwarya Rai ने लूटी महफिल

अमिताभ बच्चन की इस ग्रैंड दिवाली पार्टी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे। पार्टी में नीता अंबानी बनठन कर पहुंची थी और छा गई थी। वहीं, बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई थी और वे पूरी महफिल लूट ले गई थी। 

29

पत्नी ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ अभिषेक बच्चन। लाल लहंगा में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आई थी। दूसरी और नाती अगस्त्य नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan)।

39

बच्चन की दिवाली पार्टी में हेमा मालिनी (Hema Malini) भी पहुंची थी। इस दौरान हेमा ने हरे-लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी। बड़ा सा नेकलेस पहनी हेमा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। दूसरी और अभिषेक बच्चन के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्पॉट हुई थी।

49

सारा अली खान (Sara Ali Khan) भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थी। इस दौरान सारा ने लाल रंग का सूट कैरी कर रखा था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, दूसरी और बिपाशा बसु और ऐश्वर्या राय साथ में पोज देती दिखी थी। 

59

पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और बेटे आरव के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। अक्षय ने फैमिली के साथ कैमरामैन को पोज भी दिए थे। वहीं, दूसरी और पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी स्पॉट हुए थे।

69

पत्नी शोभा कपूर, बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) और बेटे तुषार कपूर के साथ जितेंद्र (Jeetendra) भी पहुंचे थे। इस मौके पर एकता और शोभा दोनों ने ही गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी कर रखा था। वहीं, जितेंद्र-तुषार कुर्ता-पजामा पहने नजर आए थे।

79

जूही चावला (Juhi Chawla) पति जय मेहता के साथ पहुंची थी। इस मौके पर जूही हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहने दिखी थी। उन्होंने हैवी नेकलेस और मांग टीका के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं, जय मेहता कुर्ता-पजामा में स्पॉट हुए थे।

89

चंकी पांडे पत्नी भावना पांडे और दोनों बेटियों के साथ पहुंचे। इस दौरान अनन्या पांडे पीले रंग का लहंगा पहने पहुंची थी। मांग टीका लगाए अनन्या का सिम्पल लुक भी अच्छा दिख रहा था। 

99

संजय कपूर पत्नी महीप कपूर और बेटी शनाया कपूर के साथ बिग बी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। इस मौके पर शनाया लाल रंग के चमकदार लहंगा में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। बता दें कि शनाया बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। 

 

ये भी पढ़े -

Diwali Flashback: दिवाली से पहले कुछ इस तरह सजता है Amitabh Bachchan का बंगला 'जलसा', यूं होती है लक्ष्मी पूजा

Diwali 2021: अदाएं दिखाती नजर आई Divyanka Tripathi तो काली साड़ी में मुंह बनाती दिखी ये एक्ट्रेस

Poonam Sinha Birthday: होने वाली सास ने Shatrughan Sinha को देखते ही कर दिया था रिजेक्ट, कही थी ये बात

Diwali 2021: अकड़ और गुस्से में दिखे Salman Khan तो पीले रंग के चमकदार सूट में नजर आई Ekta Kapoor

Celebs Spotted: सरेआम रोमांस करने लगे Akshay Kumar-Katrina Kaif तो देखने लायक था कॉमेडियन का चेहरा

Esha Deol Birhday: पापा की पहली पत्नी से जब हुआ था Hema Malini की बेटी का सामना तो ऐसा था मंजर

Shahrukh Khan Birthday: खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं थी शाहरुख की बहन, पर 1 हादसे ने कर दी ऐसी हालत

Diwali 2021 : दिवाली पर इस बार बॉलीवुड में नहीं होगी कोई ग्रैंड पार्टी, सामने आ रहीं ये 6 वजहें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos