PHOTOS : कंगना की पार्टी में पहुंचे एकता कपूर और अनुपम खेर, इस बर्थडे पर एक्ट्रेस को मिली तिहरी खुशी

Published : Mar 24, 2021, 12:12 PM ISTUpdated : Mar 24, 2021, 12:18 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हुआ। खास बात ये थी कि इसी दिन 23 मार्च को कंगना का बर्थडे भी था। ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद कंगना ने एक बर्थडे पार्टी आयोजित की जिसमें बॉलीवुड से कई सेलेब्स पहुंचे। कंगना की बर्थडे पार्टी में एकता कपूर के अलावा अनुपम खेर, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी, प्रोड्यूसर अश्विनी अय्यर तिवारी समेत कई लोग पहुंचे। इस दौरान कंगना ने पहले केक काटा और इसके बाद सभी के साथ मिलकर पार्टी एन्जॉय की। 

PREV
17
PHOTOS : कंगना की पार्टी में पहुंचे एकता कपूर और अनुपम खेर, इस बर्थडे पर एक्ट्रेस को मिली तिहरी खुशी

बता दें कि कंगना रनोट के लिए ये दोहरी नहीं बल्कि तिहरी खुशी का मौका है। एक तरफ जहां उनका जन्मदिन था तो दूसरी तरफ थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हुआ। वहीं इससे ठीक एक दिन पहले कंगना को उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।

27

कंगना के बर्थडे पर अनुपम खेर ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- थैंक्यू कंगना अच्छी शाम के लिए। नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई। हैप्पी बर्थडे। भगवान आपको सारी खुशिया दे और क्या पावर पैक्ड ट्रेलर है थलाइवी का। 

37

कंगना की बर्थडे पार्टी में पहुंचे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी।

47

34वें बर्थडे पर केक काटतीं कंगना रनोट। दूसरी ओर भाई अक्षत के साथ कंगना।

57

बर्थडे पार्टी के दौरान फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी व अन्य के साथ कंगना रनोट।

67

बता दें कि जयललिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज होगी। 

77

कंगना की बर्थडे पार्टी में उनसे गुफ्तगू करते अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री।

Recommended Stories