मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हुआ। खास बात ये थी कि इसी दिन 23 मार्च को कंगना का बर्थडे भी था। ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद कंगना ने एक बर्थडे पार्टी आयोजित की जिसमें बॉलीवुड से कई सेलेब्स पहुंचे। कंगना की बर्थडे पार्टी में एकता कपूर के अलावा अनुपम खेर, फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी, प्रोड्यूसर अश्विनी अय्यर तिवारी समेत कई लोग पहुंचे। इस दौरान कंगना ने पहले केक काटा और इसके बाद सभी के साथ मिलकर पार्टी एन्जॉय की।