करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एकता कपूर, आलीशान बंगले-ऑफिस के अलावा 5 करोड़ की तो कारें हैं

Published : Jun 06, 2020, 08:54 PM ISTUpdated : Jun 07, 2020, 12:20 PM IST

मुंबई। टीवी की ड्रामा क्वीन यानी एकता कपूर 45 साल की हो गई हैं। 7 जून, 1975 को मुंबई में जन्मी एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की सर्वेसर्वा हैं। एकता, बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मात्र 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली एकता ने सास-बहू टीवी सीरियलों से खूब शोहरत पाई। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने सीरियलों में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं किसी रोज' प्रमुख हैं।

PREV
18
करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एकता कपूर, आलीशान बंगले-ऑफिस के अलावा 5 करोड़ की तो कारें हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता करीब 13 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। एकता कपूर वैसे तो पेरेंट्स के साथ जुहू स्थित 'कृष्णा बंगलो' में रहती हैं। लेकिन उन्होंने 2012 में मुंबई में ही एक लग्जरी घर खरीदा था। इस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपए है। 

28

एकता फिलहाल अपने पेरेंट्स के साथ कृष्णा बंगलो में रहती हैं। इसका नाम 'प्रेम मिलन' भी है। यह बंगला गुलमोहर एक्स रोड-5, जुहू स्कीम में स्थित है। एकता के घर का इंटीरियर बेहद शानदार है। बंगले में गणेशजी का मंदिर भी है। गणेश चतुर्थी के मौके पर एकता के घर कई एक्टर-एक्ट्रेस पहुंचते हैं। इस बंगले की कीमत 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

38

एकता कपूर के पास हैं 4 ब्रांड्स की लग्जरी कारें हैं। इनमें मर्सडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड की कारें शामिल हैं। इन कारों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए के आसपास है।

48

एकता का अंधेरी (वेस्ट) में बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑफिस है। आफिस के एंट्रेस में ही गणेश मंदिर है। सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते ही ऑफिस की दीवारों पर तिरुपति बालाजी की फोटोज लगी है। 

58

ऑफिस के अंदर एकता के कैबिन के पास भी गणेश जी का एक मंदिर है। इसके अलावा ऑफिस में एक मेमोरी वॉल है, जहां एकता और उनके फ्रेंड्स की मेमोरेबल फोटोज लगी हैं। अवॉर्ड्स और ट्रॉफी के लिए भी एक अलग स्पेस है।

68

एकता कपूर 27 जनवरी, 2018 को सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं। ये तो सभी जानते हैं कि एकता एस्ट्रोलॉजी में बहुत ज्यादा विश्वास रखती है। उनके बेटे का नाम भी एस्ट्रोलॉजर की सलाह के बाद ही रवि रखा गया है। एस्ट्रोलॉजर संजय जुमानी ने एकता को सलाह दी कि बेटे के नाम में अंग्रेजी का E शब्द होना भाग्यशाली होगा। इसके बाद उन्होंने बेटे का नाम Ravie रखा।

78

एकता ने 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'किस देश में है मेरा दिल', 'कसम से', 'कुमकुम', 'कुटुम्ब', 'बंदिनी', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'जोधा अकबर', मेरी आशिकी तुमसे ही, 'ये है मोहब्बतें' जैसे पॉपुलर सीरियल बनाए। 

88

एकता ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी हाथ आजमाया और सफलता भी हासिल की। एकता के बालाजी प्रोडक्शन ने ‘डर्टी पिक्चर’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘लुटेरा’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्में भी बनाई हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories