बता दें कि एकता कपूर ने अभी तकके अपने करियर में करीब 135 से ज्यादा से टीवी सीरियलों को प्रोड्यूस किया। इनमें से कुछ सुपरहिट रहे तो कुछ फ्लॉप भी साबित हुए। उन्होंने कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से, पवित्र रिश्ता, कुमकुम भाग्य, नागिन जैसी हिट सीरियल दिए।