47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर (Ekta Kapoor) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता ने काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी और और उन्होंने थोड़े से ही वक्त में टीवी की दुनिया में हंगामा मचा दिया था। आपको बता दें कि एकता बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एकता के बारे में यूं तो लोग काफी कुछ जानते है लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि वे इस उम्र में भी अपने पिता जितेंद्र (Jeetendra) की वजह से कुंवारी है। हालांकि, वे बिना शादी किए है एक बेटे की मां बन चुकी है, जिसका नाम रवि कपूर है। नीचे पढ़ें आखिर क्यों जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी में डाला अड़ंगा...

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 6:06 AM IST
18
47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एकता कपूर ने महज 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने सास-बहू के सीरियलों की वजह से घर-घर में पहचान बनाई। इतना ही नहीं उनके सीरियलों की वजह से कई टीवी सेलेब्स सुपरस्टार बन गए।

28

एकता कपूर ने सालों पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था- मैं 17 साल की थी और उस वक्त मेरे पापा ने कहा था कि या तो तुम शादी करके घर बसा या फिर काम करके अपना करियर बना लो। 

38

एकता कपूर ने इंटरव्यू ने दौरान यह भी खुलासा किया था कि पापा ने कहा था कि वे पॉकेट मनी के अलावा मुझे एक रुपया भी नहीं देंगे। और इसी वजह से मैंने सोचा था कि पैसा चाहिए तो इसे खुद ही कमाना पड़ेगा। फिर मैंने एक ऐड एजेंसी में काम करना शुरू किया।

48

एकता कपूर ने बताया था- उस दौरान मेरी जो स्थिति थी उससे मैं काफी खुश और सबकुछ अच्छा तल रहा था, इसलिए मैंने सोचा था कि जब मैं 22 साल हो जाऊंगी तब शादी के बारे में सोचूंगी। लेकिन शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था। 

58

आपको जानकर हैरानी होगी कि एकता कपूर ने महज 19 साल की उम्र में हम पांच नाम का सीरियल प्रोड्यूसर किया था। ये शो इतना ज्यादा हिट रहा कि एकता ने इसके बाद प्रोडक्शन की दुनिया में कदम आगे बढ़ाया। 

68

हम पांच सीरियल हिट होने के बाद एकता कपूर थोड़ी डरी हुई थी। वे घबरा रही थी कि कहीं उनका फैसला गलत न हो, लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाई और एक से बढ़कर एक टीवी शोज दिए। 

78

बता दें कि एकता कपूर ने अभी तकके अपने करियर में करीब 135 से ज्यादा से टीवी सीरियलों को प्रोड्यूस किया। इनमें से कुछ सुपरहिट रहे तो कुछ फ्लॉप भी साबित हुए। उन्होंने  कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से, पवित्र रिश्ता, कुमकुम भाग्य, नागिन जैसी हिट सीरियल दिए। 

88

एकता कपूर ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है। फिल्मों के साथ ही कई वेब सीरीज भी उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई है। 

 

ये भी पढ़ें
एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS

बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम

सेक्सी और बोल्ड लुक भी नहीं आया काम, जानें अब क्या कर रही अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली ये 8 हीरोइन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos