साधारण परिवार से निकली एरिका फर्नांडिस हैं करोड़ों की मालकिन, जीती हैं लग्जरी लाइफ

मुंबई.  'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस (Erica fernandes) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 7 मई 1993 में को कर्नाटक के मंगलोर में पैदा हुई एरिका बेहद कम वक्त में टीवी इंडस्ट्री में अच्छी पहचान कायम कर ली हैं। साल 2011 में मिस महाराष्ट्र प्रतियोगिता जीत कर ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली एरिका आज लग्जरी लाइफ जीती हैं। आइए नीचे जानते हैं एक्ट्रेस का नेटवर्थ और लाइफस्टाइल...

Nitu Kumari | Published : May 7, 2022 9:25 AM IST
16
साधारण परिवार से निकली एरिका फर्नांडिस हैं करोड़ों की मालकिन, जीती हैं लग्जरी लाइफ

एरिका ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की। फिल्म एंथु एंथु एंथु  से उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा।  इसके बाद वो कन्नड़ मूवी  निन्नीडेल में नजर आईं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी वो काम कर चुकी हैं।  बबलू हैप्पी है से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लीं।

26

फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं मिलने की वजह से एरिका ने टीवी इंडस्ट्री का रूख किया। साल 2016 में उन्होंने सोनी टीवी के 'कुछ रंग प्यार के शो'से डेब्यू कीं। इसके बाद वो  'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर पहुंच गईं।एरिका कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

36

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एरिका फर्नांडिस के नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास 22 करोड़ की संपत्ति है। महीने की कमाई उनकी 20 लाख रुपए है।साल में 3 करोड़ रुपए एक्टिंग और ब्रांड एन्डॉर्समेंट से कमाती हैं। सीरियल में एक एपिसोड के लिए वो 60 हजार रुपए चार्ज करती हैं। 

46

मुंबई के एक पॉश एरिया में उन्होंने एक फ्लैट साल 2018 में खरीदा है। उन्होंने अपने घर का बेहद ही खूबसूरत तरीके से इंटीरियर किया है।

56

एरिका फर्नांडिस को लग्जरी कारें खरीदना बहुत पसंद है और वह कुछ महंगी कारों की मालकिन हैं। उनके पास'बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज' है जिसकी कीमत 70 लाख रुपए हैं। इसके अलावा 'एमजी हेक्टर' है। जिसकी कीमत 19 लाख रुपए है। 

66

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन में दिख सकती हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी जिंदगी में कोई नहीं हैं। वो सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos