11 साल से फिल्मों में नहीं दिखा ये एक्टर, फिर भी है करोड़ों की संपत्ति; 100 एकड़ तो सिर्फ जमीन है

मुंबई। बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से मशहूर रहे एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) 47 साल के हो गए हैं। 8 मार्च, 1974 को फिरोज खान के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अपने 12 साल लंबे करियर में फरदीन के खाते में एक भी ऐसी फिल्म नहीं रही, जो सोलो हिट हुई हो। फरदीन आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे। तब से अब तक वो फिल्में ही नहीं, बल्कि किसी इवेंट में भी नजर नहीं आते हैं। वैसे, फरदीन खान भले ही पिछले 11 साल से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में कोई कमी नहीं आई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 7:40 PM / Updated: Mar 08 2021, 11:02 AM IST
19
11 साल से फिल्मों में नहीं दिखा ये एक्टर, फिर भी है करोड़ों की संपत्ति; 100 एकड़ तो सिर्फ जमीन है

वेबसाइट द रिचेस्ट और सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान के पास 40 मिलियन डॉलर (करीब 292 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। फरदीन के पास मुंबई के अलावा बेंगलुरू में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। दरअसल, पिता की मौत के बाद फरदीन उनकी विरासत को संभाल रहे हैं।

29

फरदीन के पिता फिरोज खान ने बेंगलुरु में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन खरीदी थी। वहां उनका एक फार्महाउस भी है, जिसमें घोड़े भी हैं। फिरोज खान लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते थे और अपने इसी शौक के चलते उन्होंने जमीन खरीदी थी। फिरोज खान का सपना था कि वो इस जमीन पर लोगों के रहने के लिए घर बनाएं।
 

39

हालांकि फिरोज खान के जाने के बाद बेटे फरदीन ने उनके इस ख्वाब को पूरा करने का फैसला किया। फरदीन खान ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर एक बड़ी डील साइन की। इस डील में फरदीन खान 12 एकड़ के प्लॉट पर कई पॉश अपार्टमेंट और विलाज बनाएंगे।

49

इनमें से कुछ पर काम भी शुरू हो चुका है। यह डील 100 करोड़ की थी, जिसमें यह तय हुआ था कि इसका 50 प्रतिशत मुनाफा फरदीन खान और उनकी बहन लैला को मिलेगा। बेंगलुरू के अलावा मुंबई में भी फरदीन की करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

59

बता दें कि जनवरी, 2013 में फरदीन उस वक्त काफी चर्चा में थे, जब उनकी मर्सडीज बेंज एस-500 कार जुहू के एक होटल की पार्किंग में 4 महीनों तक धूल खाती नजर आई थी।

69

फरदीन ने एक्‍ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से दिसंबर, 2005 में शादी की थी। फरदीन ने नताशा को आसमान में प्रपोज किया था। दरअसल, फरदीन और नताशा ट्रांस अटलांटिक फ्लाइट से लंदन से अमेरिका जा रहे थे। बीच रास्ते में फरदीन ने नताशा को 'आई लव यू' कहा था।

79

फरदीन खान के दो बच्चे हैं। बेटी दियानी इसाबेल का जन्म 2013 में हुआ, जबकि बेटे अजारियस का जन्म 2017 में हुआ। फरदीन की बेटी अब 8 साल की हो चुकी है, जबकि बेटा अभी 4 साल का है। 

89

फरदीन खान की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने प्रेम अगन, जंगल, प्यार तूने क्या किया, लव के लिए कुछ भी करेगा, हम हो गए आपके, कितने दूर कितने पास, कुछ तुम कहो कुछ हम कहें, ओम जय जगदीश, खुशी, भूत, जानशीं, देव, फिदा, नो एंट्री, शादी नंबर वन, एक खिलाड़ी एक हसीना, प्यारे मोहन, जस्ट मैरिड, हे बेबी, डार्लिंग, लाइफ पार्टनर, एसिड फैक्ट्री, ऑल द बेस्ट और दूल्हा मिल गया जैसी फिल्मों में काम किया है। 

99

पत्नी नताशा के साथ फरदीन खान। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos