मूवी की रिलीज रद्द होने पर मनसे ( Maharashtra Navnirman Sena ) की सिनेमा विंग के प्रेसीडेंट अमेय खोपकर ( Ameya Khopkar ) ने ट्विटर पर कहा कि पार्टी द्वारा दी गई चेतावनी के बाद इसकी रिलीज को टाला गया है। " उन्होंने ट्विटर पर लिखा, द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की स्क्रीनिंग पूरी तरह से रद्द कर दी गई है," ।