पहली सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी पहचान नहीं बना पाई ये एक्ट्रेस, मां कर चुकी है चप्पलों से पिटाई

Published : Jan 14, 2021, 05:41 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर राकेश रोशन (rakesh roshan) की फिल्म कहो ना प्यार है (kaho naa pyaar hai) की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। 14 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई यह फिल्म राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन (hrithik roshan) को लॉन्च करने के लिए बनाई थी। इस फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। वहीं, इसी फिल्म से अमीषा पटेल (ameesha patel) ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। बेटी की डेब्यू फिल्म में अमीषा की मां आशा पटेल ने भी काम किया था। दरअसल ऋतिक के डबल रोल यानी राज की मां के रोल में अमीषा की मां ही थीं। हालांकि, पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद भी अमीषा अपना करियर नहीं बचा पाई। वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों रही।

PREV
18
पहली सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी पहचान नहीं बना पाई ये एक्ट्रेस, मां कर चुकी है चप्पलों से पिटाई

आज की बात करें तो अमीषा का फिल्मी करियर करीब-करीब खत्म हो गया है। वे लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है और फिलहाल उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। 

28

अमीषा का जन्म मुंबई में 9 जून 1975 को एक गुजराती फैमिली में हुआ था। अमीषा की 'कहो ना प्यार है' के अलावा 'गदर' और 'हमराज' जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं। यही वजह रही कि 'कहो ना प्यार है' की सुपरसक्सेस का खुमार अमीषा पर कुछ ऐसा चढ़ा कि वो अपने पेरेंट्स से ही दूर हो गईं। 

38

अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और अपने पिता के खिलाफ ही 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था। ये लड़ाई तब और बदतर हो गई, जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े। अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था- मेरी मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं। 

48

उन्होंने मां-बाप पर आरोप लगाते हुए कहा था- वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने। इतना ही नहीं एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी। रोज-रोज की पिटाई से तंगाकर मैंने घर छोड़ दिया। 

58

छोटी-बड़ी करीब 40 फिल्मों में काम करने वाली अमीषा सोशल मीडिया पर काफी रहती है। उन्हें फिल्में पाने और लाइमलाइट में रहने के लिए बोल्ड फोटोशूट का सहारा भी लेना पड़ा था। 

68

अमीषा अब तक सिंगल जरूर हैं लेकिन कईयो के साथ उनका नाम जुड़ चुका है, जिसमें विक्रम भट्ट, नेस वाडिया, कनव पुरी, रणबीर कपूर जैसे नामा शामिल हैं। 

78

अमीषा ने Tufts यूनिवर्सिटी मेडफोर्ड से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएट किया है और वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है।

88

अमीषा ने ये है जलवा, परवाना, एलान, जमीर, वादा जैसी कई असफल फिल्मों में काम किया। 2005 में अमीषा को आमिर खान के साथ मंगल पांडे में काम करने का अवसर मिला हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। 2007 में फिल्म हनीमून ट्रैवलस प्रा. लिमिटेड अमीषा के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद अमीषा ने भुलभुलैया और रेस 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमीषा ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories