अमीषा ने ये है जलवा, परवाना, एलान, जमीर, वादा जैसी कई असफल फिल्मों में काम किया। 2005 में अमीषा को आमिर खान के साथ मंगल पांडे में काम करने का अवसर मिला हालांकि, यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। 2007 में फिल्म हनीमून ट्रैवलस प्रा. लिमिटेड अमीषा के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद अमीषा ने भुलभुलैया और रेस 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अमीषा ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है।