अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद : पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा

एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का प्रमोशन करने कमर कस ली है।  डायरेक्टर आनंद एल राय की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड एक्ट्रेस है। फिल्म की कहानी भाई-बहनों के प्यार और रिश्तों पर बेस्ड है। आपको बता दें कि अक्षय की तीन फिल्में बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ और फिल्म नहीं चली तो इसका ठीकरा अक्षय के सिर फोड़ दिया गया। उनपर कई आरोप भी लगाए गए। वैसे, आपको बता दें कि विवादों से अक्षय का पुराना नाता है। एक बार तो उन्होंने भरी महफिल में पत्नी ट्विंकल खन्ना से पैंट की जिप खुलवा ली थी, जिसकी वजह से दोनों पर पुलिस केस होते-होते रह गया था। वैसे, यह अकेला विवाद नहीं है। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार से जुड़े वो विवाद जिनके बारे में कम ही लोग जानते है...

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 9:32 PM
17
अक्षय कुमार के 7 बड़े विवाद : पत्नी से सरेआम खुलवाई पैंट की जिप तो हीरोइनों को दिया शादी का झांसा

बात 2009 की है अक्षय कुमार ने एक फैशन वीक में पत्नी ट्विंकल खन्ना से अपनी जींस की जिप खुलवाई थी। दरअसल, हुआ यह था कि अक्षय रैंप वाक करते हुए दर्शक में बैठी पत्नी के पास पहुंचे और उनसे अपने जींस की जिप खोलने के लिए कहा। उनकी इस हरकत के बाद खूब बवाल मचा था और कईयों ने उनके और ट्विंकल के खिलाफ पुलिस में मामला तक दर्ज करने की मांग की थी।

27

अक्षय कुमार पर बॉलीवुड से जुड़ी कई हीरोइनों ने शादी का झांसा देने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि अक्षय इश्कबाजी के लिए फेमस रहे है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई हीरोइनों के साथ इश्क लड़ाया और फिर शादी का वादा करके धोखा दिया। इनमें पूजा बत्रा, आयशा जुल्का, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी तक के नाम शामिल है। वैसे, कहा जाता है कि उनका अफेयर कुछ समय के लिए रेखा के साथ भी रहा। 

37

एक शो के दौरान कॉमेडियन मल्लिका दुआ की टीम के मेंबर्स और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री की। मिमिक्री खत्म होने के बाद शो में जज के तौर पर मौजूद अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ से कहा था- मल्लिका जी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं। मल्लिका का मजाक उड़ाने पर अक्षय को सोशल मीडिया पर काफी कुछ झेलना पड़ा था। 

47

2019 में आई फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार अपने एक डायलॉग को लेकर भी विवाद में आ गए थे। फिल्म में एक शख्स कहता है कि मेरे बच्चे का नाम होला राम है क्योंकि वो होली पर पैदा हुआ था। इस पर अक्षय अपने डायलॉग में कहते है कि अच्छा हुआ बच्चा लोहड़ी पर पैदा नहीं हुआ, तो फिर क्या होगा। उनके इस डायलॉग पर खूब विवाद हुआ था और अक्षय को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब खरीखोटी सुनाई थी। 

57

बता दें कि 2016 में आई फिल्म रुस्तम की वजह से भी अक्षय कुमार विवादों में आ गए थे। दरअसल, अक्षय ने फिल्म में नेवी ऑफिसर का रोल प्ले किया था और बाद में उन्होंने फिल्म में उनके द्वारा नेवी ऑफिसर की पहनी कॉस्ट्यूम को नीलाम करने की बात कही थी। 

67

अक्षय कुमार के पास भारतीय नागरिकता नहीं है और इसी वजह से कई बार ट्रोल हो चुके है। वहीं, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने वोट नहीं डाला था तो यह मुद्दा फिर उठा था। वे अपना कनाडा की नागरिकता को लेकर अक्सर ट्रोल होते रहते है, लेकिन फिर भी वे कहते है कि मैं इंडिया में का करता हूं और सरकार को टैक्स भी भरता तो नागरिकता को लेकर विवाद क्यों। 

77

अक्षय कुमार फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान इतिहास को लेकर विवादित बयान दिया, जिसकी वजह से उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था-  सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में इतिहास में सिर्फ 2-3 लाइन हैं, जबकि आक्रमणकारियों के बारे में काफी ज्यादा जानकारी है। हमारी संस्कृति और महाराजाओं के बारे में शायद ही इतिहास में कुछ है। उनके इस बयान के वायरल होते ही उन्हें ट्रोल किया गया था और लोगों ने कहा था कि पहले वे इतिहास पढ़े।

 

ये भी पढ़ें
चेहरे पर नहीं किया था जरा भी मेकअप तो इन्हें देखते ही घबरा गई अमीषा पटेल, ऐसे छुपाया फेस और भागी

PHOTOS: पहले रोमांटिक होकर विराट-अनुष्का ने दिए लवली पोज, फिर मिसेज कोहली कर बैठी कुछ ऐसा

इमोशनल कर देगा अक्षय कुमार के लिए इस बुजुर्ग महिला का प्यार, PHOTOS में देखें कैसे रोते हुए लगाया गले

बेहद कातिलाना और दिलकश है भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला का ये अंदाज, PHOTOS में देखें ग्लैमरस स्टाइल

PHOTOS: न्यू फोटोशूट में कमाल लग रही रश्मि देसाई, सेक्सी-हॉट लुक में दिखाई ऐसी अदा बोल्ड हुए फैन्स

कदकाठी ही नहीं शक्ल-सूरत में भी हूबहू शाहरुख खान दिखता है ये शख्स, पहचाने कौन असली कौन नकली

दिग्गजों पर करोड़ों का दांव लगा फंसे मेकर्स, अक्षय-सलमान फेल, इन 2 सुपरस्टार्स का भी फीका पड़ा जलवा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos