क्या 45 साल बाद भी फिल्म 'शोले' में हुई इन गलतियों को पकड़ पाए आप, ये हैं वो 10 Funny Mistake

मुंबई. डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' की रिलीज को 45 साल हो गए हैं। फिल्म की असली रिलीज डेट 14 अगस्‍त 1975 है, क्योंकि इसी दिन फिल्म मुंबई के मिनरवा थिएटर में लगी थी। इसके बाद 15 अगस्‍त से देश के बाकी जगह रिलीज हुई थी। आज के दौर में यह फिल्म हर दो-तीन दिन में किसी न किसी टीवी चैनल पर चलती देखी जा सकती है। फिल्म में दोस्ती, रोमांस, एक्शन और ट्रेजिडी सब कुछ डाला गया है। लेकिन डायरेक्टर की हल्की सी चूक के कारण फिल्म में कई फनी मिस्टेक्स भी देखने को मिलती हैं। नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों पर, जो हैं तो छोटी-छोटी, लेकिन इनसे बचा जा सकता था। हालांकि, ये गलतियां गौर से फिल्म देखने पर ही समझ आती है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 7:51 AM IST / Updated: Aug 20 2020, 11:54 AM IST
110
क्या 45 साल बाद भी फिल्म 'शोले' में हुई इन गलतियों को पकड़ पाए आप, ये हैं वो 10 Funny Mistake

शोले का सुपरहिट सीन जिसमे धर्मेंद्र टंकी पर चढ़ कर बसंती की बुआ को ब्लैकमेल करके अपनी शादी फिक्स कर लेता है, लेकिन ये बात समझ नहीं आई की जब गांव में बिजली ही नहीं थी तो टंकी पर पानी कैसे चढ़ता था? 

210

जब डाकू बसंती का पीछा करते हैं तो बसंती अपने तांगे से स्टंट करके लकड़ी के पुल को तोड़ देती है जिससे पीछ से आ रहे डाकू दूसरे रास्ते से आने को मजबूर होते हैं। वीरू को भी पुल टूटा मिलता है। लेकिन जब जय और वीरू बसंती को डाकुओं से बचाकर लौट रहे हैं तो उस सीन में वही लकड़ी का पुल पूरी तरह ठीक मिलता है। 

310

असरानी ने जेलर की भूमिका निभाई थी, जो अक्सर कहते थे, हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं। इस फिल्म के एक सीन में नाई बने केश्टो मुखर्जी उनके पास जय और वीरू के जेल से भागने का प्लान बताने जाता हैं। उस समय घड़ी में तीन बज रहे होते हैं। इसके बाद जब जय और वीरू जेलर से मिलने जाते हैं, तब भी घड़ी की सूई तीन पर ही अटकी रहती है।

410

जब गब्बर अपने तीन डाकुओं को गोली मारता है तो वो तीनों गब्बर के ठीक आमने-सामने खड़े दिखाए गए हैं। गब्बर तीनों को सामने से गोली मारता है लेकिन डाकुओं की पीठ और पीछे गर्दन पर गोली लगी दिखाई गई है।

510

बसंती पैदल ही मंदिर जाती है। यहां तक कि वीरू भी पूछता है कि तुम्हारी धन्नो कहां है। लेकिन जब वो मंदिर से लौटती है तो तांगा बाहर इंतजार कर रहा होता है। बसंती तो इसे घर छोड़कर आई थी। ये मंदिर के बाहर कैसे आ गया। 

610

आखिरी सीन में जब जय पुल के पास आता है तो उसकी दोनों हथेलियां खुली दिखती हैं। लेकिन जब वो वीरू की बांह में दम तोड़ता है तो वीरू को उसके एक हाथ में सिक्का मिलता है। जय ने मरते समय सिक्का जेब से निकाल लिया था क्या?


 

710

डाकुओं से लड़ते समय जय जमीन पर गिरते हुए पिस्तौल चलाता है। उसकी एक गोली से दो डाकू घोड़े से गिरकर मर जाते हैं। एक गोली से दो लोग कैसे मर गए?

810

ठाकुर जब गांव लौटता है तो उसके परिजनों के कफन लिपटे शव पड़े देखता है। ठाकुर बच्चे के शरीर से कफन हटाता है और वो कफन हवा में उड़ जाता है। लेकिन अगले ही सीन में जब ठाकुर गब्बर को मारने के लिए के लिए घोड़ा दौड़ाता है तो बच्चे के शव पर कफन पूरी तरह ढका हुआ होता है।

910

परिवार खत्म होने पर जब ठाकुर गांव आता है तो वो काले रंग के घोड़े पर गब्बर को मारने जाता है। लेकिन रास्ते में ही घोड़े का रंग बदल कर भूरा हो गया है। अब घोड़े का रंग बदला है या घोड़ा, कहा नहीं जा सकता।

1010

फिल्म को ध्यान से देखें तो क्लाइमैक्स में ठाकुर बलदेव सिंह जब गब्बर को मारता है तो कुर्ते की बांह से उसके हाथ दिखाई देते हैं। यह मिस्टेक फिल्म की एडिटिंग के दौरान हुई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos