सलमान, शाहरुख नहीं बल्कि अक्षय कुमार दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल, कमाते हैं इतना

मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इसमें बॉलीवुड से इकलौते अक्षय कुमार ने जगह बनाई है। इस बार इस लिस्ट में ना ही सलमान खान और ना ही शहरुख का नाम शामिल है। इसमें टॉप 10 की लिस्ट में अक्षय ही बॉलीवुड से एकमात्र ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने अपनी जगह बनाई है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मेल एक्टर्स की लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है। अक्षय ने कई हॉलीवुड एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 9:47 AM IST / Updated: Aug 12 2020, 03:50 PM IST

110
सलमान, शाहरुख नहीं बल्कि अक्षय कुमार दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल, कमाते हैं इतना

इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने छठे स्थान पर जगह बनाई है। उन्होंने हॉलीवुड के कई स्टार्स को पछाड़ते हुए इस स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्षय की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन है। उनकी कमाई 48.5 मिलियन (362 करोड़ रुपए) है।

210

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर ड्वेन जॉनसन हैं। ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर (1402करोड़ रुपए) की कमाई की।

310

इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं हॉलिवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स, जिनकी कमाई 71.5 मिलियन डॉलर यानी (534 करोड़ रुपए) है।

410

इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर मार्क वॉलबर्ग हैं, जिनकी कमाई 58 मिलियन डॉलर यानी (433 करोड़) हैं।
 

510

चौथे नंबर पर एक्टर और डायरेक्टर बेन एफ्लेक हैं। इनकी कमाई 55 मिलियन डॉलर (411 करोड़ रुपए) है।

610

पांचवें नंबर पर विन डीजल हैं और इनकी कमाई 54 मिलियन डॉलर (403 करोड़ रुपए ) है।

710

सातवें पर लिन मेनुएल मिरांडा हैं। इनकी कमाई 45.5 मिलियन डॉलर (340 करोड़ रुपए ) है।

810

आठवें नंबर पर हैं विल स्मिथ 44.5 मिलियन डॉलर (332 करोड़ रुपए)।

910

नौवें पर ऐडम सैंडलर, जिनकी कमाई 41 मिलियन डॉलर (306 करोड़ रुपए) है।

1010

10वें नंबर पर हैं जैकी चैन, जिनकी कमाई 40 मिलियन डॉलर (299 करोड़ रुपए) है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos