पंडितजी का तीन दिन पहले अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा। उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया जाएगा। उन्हें अंतिम विदाई देने सिंगर उदित नारायण, कैलाश खेर, संगीतकार जतिन-ललित सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे।