मुंबई. गणेशोत्सव की धूम इन दिनों देशभर में देखने के लिए मिल रही है। आम लोगों के अलावा स्टार्स के बीच भी गणेशोत्सव का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिलता है। वो अपने घरों में गणपति का स्वागत करते हैं और फिर कुछ दिनों बाद विसर्जन कर देते हैं। ऐसे में अब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
इसमें वो गणपति बप्पा की मूर्ति के आगे हाथ जोड़े खड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैडिशनल ड्रेस पहनी हुई है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
27
सारा ने घर में बप्पा के मंदिर को और उनकी मूर्ति को बेहद ही सुंदर तरीके से सजा रखा है। बप्पा भी सजे-धजे बहुत प्यारे लग रहे हैं।
37
फोटो को शेयर करने के साथ ही सारा ने कैप्शन लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया।' फैंस उनकी इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। महज कुछ ही घंटे में इसे 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
47
ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा को हिंदू त्योहार मनाते देखा गया। इससे पहले उन्हें कई मौकों पर देखा जा चुका है। वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं, जिसकी लोग तारीफ भी करते हैं। इसके साथ ही इसका सारा श्रेय लोग उनकी मां अमृता सिंह को दिया जाता है कि सिंगल मदर होने के बाद भी उन्होंने सारा को अच्छे संस्कार दिए हैं।
57
बता दें, सारा अली खान के पिता सैफ मुस्लिम और मां हिंदू धर्म में सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन, इनकी बेटी को सभी धर्मों की तालीम दी गई है। हालांकि, अब अमृता और सैफ साथ नहीं रहते हैं दोनों का तलाक हो चुका है।
67
बात करें सारा अली खान की फिल्मों की तो वो वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं। कोरोना वायरस की महामारी से पहले इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई थी, लेकिन इसके रिलीज पर ब्रेक लग गया है।
77
इसके अलावा 'अतरंगी रे' में भी सारा नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा के साथ साउथ एक्टर धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे।