फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- आनंद के दस दिन। उनकी कृपालु उपस्थिति के दस दिन। सुबह-शाम आरती के दस दिन। अपने घर में गणेश जी के प्रवास का हमने कितना आनंद उठाया, आज उनकी विदाई तक। हम सबके लिए दुख के लम्हे, लेकिन हम जानते हैं कि वो अगले साल फिर लौटेंगे। गणपति बप्पा मोरया।