पत्नी ने बुलाया तो फॉर्महाउस छोड़ हेमा मालिनी के घर पहुंच गए धर्मेंद्र, बेटी-दामाद के साथ की बप्पा की पूजा

मुंबई. देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस उत्सव को पूरे भक्तिभाव से मनाया। कुछ सेलेब्स ने तो डेढ़ या दो दिन में ही बप्पा का विसर्जन कर दिया और कुछ ने 10 दिन तक बप्पा को अपने घर में रखा। हेमा मालिनी ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति को विदा किया। इस मौके पर खासतौर पर पति धर्मेंद्र भी नजर आए। उनके अलावा बेटी ईशा और दामाद भरत भी इस मौके पर मौजूद थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 7:33 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 04:43 PM IST
18
पत्नी ने बुलाया तो फॉर्महाउस छोड़ हेमा मालिनी के घर पहुंच गए धर्मेंद्र, बेटी-दामाद के साथ की बप्पा की पूजा

वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी हर साल गणपति बप्पा की स्थापना करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया और अनंत चतुर्दशी पर भारी मन से उन्हें विदा किया।

28

हेमा मालिनी विसर्जन से पहले की कुछ फोटोज ट्विटर पर शेयर की। 

38

फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- आनंद के दस दिन। उनकी कृपालु उपस्थिति के दस दिन। सुबह-शाम आरती के दस दिन। अपने घर में गणेश जी के प्रवास का हमने कितना आनंद उठाया, आज उनकी विदाई तक। हम सबके लिए दुख के लम्हे, लेकिन हम जानते हैं कि वो अगले साल फिर लौटेंगे। गणपति बप्पा मोरया। 

48

पत्नी हेमा के बुलाने पर धर्मेंद्र अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस से विशेषतौर पर पूजा में शामिल होने पहुंचे।

58

बेटी ईशा के साथ धर्मेंद्र की बॉन्डिंग देखने लायक है। पापा धर्मेंद्र अक्सर बेटी के घर फॉर्महाउस से सब्जियां भेजते रहते हैं।

68

धर्मेंद्र अक्सर हेमा मालिनी और अपने दामादों के साथ वक्त नजर आते हैं।

78

बेटी ईशा मां हेमा के बेहद करीब है। 

88

अपनी बेटी और दामाद के साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos