14 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है गौरी खान का विदेशी बंगला, किसी जन्नत से कम नहीं है विला

मुबई. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रखी हैं। वो एक्ट्रेस के साथ-साथ एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। गुरुवार को वो अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बर्थडे के मौके पर उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़ी बातें बता रहे हैं। उनके पास मुंबई में ही नहीं बल्कि दुबई में भी है।  उनका बंगला 'मन्नत' हर किसी का दिल जीत लेता है। ऐसे में उनके दुबई वाले विला के बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 9:21 AM / Updated: Oct 09 2020, 09:37 AM IST
16
14 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है गौरी खान का विदेशी बंगला, किसी जन्नत से कम नहीं है विला

गौरी खान के दुबई वाले घर का नाम 'सिग्नेचर' है, और यह किसी जन्नत से कम नहीं है। मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई के पाम जुमेराह में स्थित एक खूबसूरत विला की कीमत 200 करोड़ बताई जाती है।

26

यह विला 8,500 स्क्वायर फिट क्षेत्र में फैला हुआ है। ये पूरा प्लॉट 14,000 स्क्वेयर फिट क्षेत्र में बना है। समुद्र पर स्थित यह एक आर्टिफीशियल आईलैंड है।

36

बताया जाता है कि इस विला को सितंबर 2007 में दुबई के एक प्रॉपर्टी डेवलेपर ने उन्हें उपहार के तौर पर दिया था। इस शानदार विला में 6 खूबसूरत बेडरूम और 2 रिमोट कंट्रोल गैराज भी बने हुए हैं। 
 

46

इस विला में बेहद खूबसूरत पूल और प्राइवेट बीच भी है। जहां समुद्र किनारे खेले जाने वाले खेलों का मजा लिया जा सकता है। इस विला का इंटीरियर शाहरुख की पत्नी खुद गौरी खान ने डिजाइन किया है। 

56

साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपने इस विला के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उनके दुबई वाले विला से बाहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यह उन्हें बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था, कि 'हमें दुबई जाना बहुत अच्छा लगता है और हम अक्सर यहां आते जाते रहते हैं।'

66

शाहरुख के इस घर में फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग भी की गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos