बीमार पति के लिए इस एक्ट्रेस ने दांव पर लगा दिया अपना सबकुछ, 12 साल के फिल्मी करियर दे पाई महज 1 हिट

Published : Apr 10, 2021, 11:26 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की फिल्म आंखें (Film Aankhen) की रिलीज को 28 साल पूरे हो है। फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म में गोविंदा (Govinda), चंकी पांडे (Chunky Pandey), रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri), रागेश्वरी (Raageshwari Loomba), कादर खान (Kader Khan), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) लीड रोल में थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से रितु शिवपुरी ने डेब्यू किया था। हालांकि इस फिल्म को छोड़ दिया जाए तो रितु की और कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 12 सालों तक फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद 2006 में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस करना शुरू कर दिया। यहां तक कि बीमार पति के लिए उन्होंने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया था।  

PREV
18
बीमार पति के लिए इस एक्ट्रेस ने दांव पर लगा दिया अपना सबकुछ, 12 साल के फिल्मी करियर दे पाई महज 1 हिट

रितु शिवपुरी ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं। रितु ने हरि वेंकट से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं। बता दें कि हिंदी के साथ ही उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

28

रितु ने एक इंटरव्यू में बताया था- 2006 में मैंने एक टीवी शो में काम किया, जिसके लिए मुझे 18-20 घंटे शूटिंग करनी पड़ती थी। जब मैं शूटिंग से वापस आती, तो पित सो चुके होते थे। तब मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी फैमिली के साथ ठीक नहीं कर रही और फिर मैंने एक्टिंग छोड़ दी।
 

38

वैसे, उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन पति की बीमारी के चलते उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। दरअसल, रितु के पति हरि वेंकट को पीठ में ट्यूमर हो गया था, जिसकी चलते उन्होंने अपने करियर से कहीं ज्यादा महत्व पति को दिया। 

48

एक अन्य इंटरव्यू रितु ने बताया था- काम और शूटिंग की वजह से कई बार मैं अपने पति और फैमिली को वक्त नहीं दे पाती थी। मुझे लगता था कि कहीं करियर की वजह से मैं अपनी फैमिली को गवां न दूं। हालांकि, मेरे पति बेहद सीधे और सपोर्टीव हैं और उन्होंने कभी इस बात को लेकर शिकायत नहीं की लेकिन जब मुझे ऐसा लगा तो मैंने फैमिली को वक्त देने का फैसला किया।

58

फिल्मों से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइनर का काम शुरू किया। बाद में जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने 2016 में अनिल कपूर के शो '24' से वापसी की। इसमें उन्होंने डॉक्टर सनी मेहता का किरदार निभाया। रितु ने कहा था- अब मेरे बच्चे समझदार हो चुके हैं, तो मुझे समय मिल जाता है। इसलिए एक्ट‍िंग की दुनिया में लौट रही हूं।

68

रितु ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए घर की तरह है, क्योंकि मेरे पिता पहले से ही फिल्मों में काम करते थे। लेकिन फिल्म में मेरा आना एक इत्तेफाक था। मैं मॉडलिंग कर रही थी, तभी पहलाज निहलानी ने मुझे देखा और आंखें ऑफर कर दी। उस समय मैं महज 17 साल की थी।

78

2017 में रितु टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं के तीसरे सीजन में नजर आईं। इस सीरियल में रितु ने इंद्राणी नारायण वशिष्ट का रोल निभाया थआ, जो एक नेगेटिव किरदार था। इसके बाद रितु 2019 में नजर और विष जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं।

88

रितु शिवपुरी ने आंखे के अलावा हम सब चोर हैं, रॉकडांसर, आर या पार, भाई भाई, काला साम्राज्य, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति-द पॉवर, ऐलान और एक जिंद इक जान जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories