क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की

मुंबई. एक्शन, कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल करने वाले गोविंदा (Govinda) 58 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 को विरार, महाराष्ट्र में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले गोविंदा फिलहाल लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। आपको बता दें कि गोविंदा ने पहली फिल्म तो लव 86 साइन की थी लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम है। इसी फिल्म की बदौलत गोविंदा रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके साथ नीलम कोठारी (Neelam Kothari) लीड रोल में थी। गोविंदा की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका करियर ढलान पर आ गया। हालांकि, फिर भी उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ी। इसी बीच गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जन्म को लेकर एक चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है। नीचे पढ़ें आखिर क्यों पैदा होते ही बेटे गोविंदा से नफरत करने लगे थे उनके पिता...

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 5:35 AM IST
18
क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की

गोविंदा के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक लेने से इनकार कर दिया था। यह बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- जब मैं गर्भ में था तो मां (निर्मला देवी) साध्वी बन गई थी। वो पापा के साथ ही रहती थी, लेकिन बिल्कुल साधवी की तरह। 

28

गोविंदा ने बताया था- कुछ महीनों बाद मेरा जन्म हुआ तो पापा ने मुझे गोद लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साधवी बनी है। कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया।

38

गोविंदा की मानें तो उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वे एक्टर बनें। हालांकि, पिता का उन्हें पूरा सपोर्ट मिला। गोविंदा ने बताया था- मां चाहती थी कि मैं बैंक में जॉब करूं। ये मेरे पापा थे, जिन्होंने मुझे एक्टिंग फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे कहा था- तुम अच्छा लिख सकते हो, अच्छे दिखते हो, एक्टिंग कर सकते हो, तुम्हे फिल्मों में जाना चाहिए। 

48

गोविंदा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं। बता दें कि गोविंदा 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

58

जब फिल्मों में करियर बनाने की सोचने वाले गोविंदा ने फिल्म डिस्को डांसर देखने के बाद घंटों डांस मूव्स की प्रैक्टिस कर अपना एक वीडियो कैसेट तैयार किया। उनका पहला जॉब एक विज्ञापन था। फिल्मों में उनका पहला रोल उनके अंकल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में था। 

68

आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त का जब बॉलीवुड में उनका डंका बजता था। गोविंदा के इस स्टारडम से कई लोग उनसे जलने लगे थे। इसी के चलते बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और साइड कर दिया।

78

वैसे, आपको बता दें कि गोविंदा के अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे। उनका सबसे ज्यादा नाम नीलम और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ा था। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो गोविंदा नीलम से शादी तक करना चाहते थे, लेकिन उनकी मां की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

88

गोविंदा ने खुदगर्ज, सिंदूर, जीते है शान से, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, घराना, पाप का अंत, हम, शोला और शबनम, जान से प्यारा, आंखे, आदमी खिलौना है, घर घर की कहानी, कुली नं. वन, हीरो नं. वन, आंटी नं. वन, जोरू का गुलाम, खुद्दार जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें-
जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos