पाकिस्तान की मलाला की लाइफ पर फिल्म बनाकर फंसा डायरेक्टर, मिल रही जान से मारने की धमकियां
मुंबई. नोबेल पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई 'गुल मकई' के नाम से आतंकवाद के खिलाफ अपना ब्लॉग लिखती थीं। अब मलाला की बायोपिक इसी नाम से रिलीज होने जा रही है। इस कहानी को निर्देशक अमजद खान ने डायरेक्ट किया है। पिछले आठ साल से वह इस फिल्म को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस महीने रिलीज होने जा रही गुल मकई को लेकर अमजद ने हाल ही में मीडिया हाउस को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिल रही है। बता दें कि फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी।
Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 10:26 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 09:13 AM IST
अमजद ने इंटरव्यू में कहा- लोग यह नहीं देखते कि एक लड़की को नोबेल का शांति पुरस्कार मिला है बल्कि वह यह देखते हैं कि यह एक पाकिस्तानी लड़की की कहानी है। इस फिल्म की घोषणा मैंने तब की थी जब मलाला को नोबेल भी नहीं मिला था।
अमजद बोले- मैंने पाकिस्तानी पत्रकारों से लेकर लंदन में रहने वाले पत्रकारों, लेखकों और कुछ और लोगों के सहयोग से मलाला से संपर्क किया। मलाला की कहानी में हमें करीब तीन साल का वक्त लगा। फिल्म में मलाला का किरदार रीम शेख निभा रही हैं।
अमजद ने इंटरव्यू में कहा- फिल्म 2019 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन फिर आम चुनाव फिर पुलवामा, बालाकोट, 370 इन सबके चलते फिल्म की रिलीज लगातार आगे बढ़ती गई। सीएए आने से पहले ही हमने इस फिल्म की घोषणा कर दी थी और हमें लगता है कि फिल्म रिलीज करने का अब यह सही मौका है।
उन्होंने बताया कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो रही है। यह फिल्म पाकिस्तान की हकीकत को उजागर करती है। फिल्म के जरिए उन पर सवालिया निशान उठाए है कि आखिर कैसे एक आंतकवादी को रेडियो स्टेशन चलाने की अनुमति मिल जाती है, जो लड़कियों के ना पढ़ने जैसे फरमान जारी करता है। मुझे हर दिन मारने की धमकी मिलती रहती है। उन्होंने बताया कि जब वे यूएस में थे तब पाकिस्तान की ओर से आए कुछ सदस्यों ने इसे रिलीज नहीं होने देने की बात कही थी।
अमजद ने बताया कि फिल्म में अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, आरीफ जकारिया, मुकेश ऋषि, अभिमन्यु सिंह, पंकज त्रिपाठी, कमलेश गिल और ओम पुरी लीड रोल में है। हालांकि, ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं है।
फिल्म 'गुल मकई' के एक सीन में रीम शेख, जो मलाला का किरदार निभा रही है।