2 महीने के बेटे संग खेलती दिखी हार्दिक पांड्या की पत्नी, इस मजबूरी के चलते बीवी-बच्चे से जाना पड़ा दूर

Published : Sep 27, 2020, 06:03 PM IST

मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टानकोविक (Natasha Stankovic) कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं। नताशा ने हाल ही में अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेटे अगस्त्य के साथ खेलती नजर आ रही हैं।  वीडियो शेयर करते हुए नताशा ने लिखा, हमारे खेलने का वक्त। इससे पहले नताशा ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अगस्त्य के साथ मैच देखती नजर आई थीं। 

PREV
111
2 महीने के बेटे संग खेलती दिखी हार्दिक पांड्या की पत्नी, इस मजबूरी के चलते बीवी-बच्चे से जाना पड़ा दूर

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इसी साल की शुरुआत में दुबई में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने नताशा से सगाई कर ली है।

211

इसके बाद कोरोना के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी कर ली और 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा बेटे अगस्त्य के पेरेंट्स बने। बता दें कि नताशा स्टानकोविक शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। 

311

हार्दिक पांड्या फिलहाल दुबई में आईपीएल (IPL 2020) खेल रहे हैं। हाल ही में नताशा ने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस दौरान नताशा और उनका बेटा अगस्त्य मुंबई इंडियंस की ड्रेस यानी ब्लू जर्सी में नजर आए थे। 

411

हार्दिक अब परिवार से दूर मुंबई इंडियंस के साथ अबू धाबी में हैं और अपने नन्हें एंजल को मिस कर रहे हैं। हार्दिक ने बेटे और पत्नी नताशा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं अपने दोनों एंजल्स को मिस कर रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम दोनों मेरी जिंदगी का हिस्सा हो।'

511

हार्दिक की इस पोस्ट का पत्नी नताशा ने जवाब दिया और रिप्लाई में लिखा, 'हमें आपसे प्यार हैं और हम भी मिस कर रहे हैं।' क्रिकेटर की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वो अपने बेटे से जरा भी दूर नहीं रह पाते हैं।

611

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और हार्द‍िक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे कपल एक-दूजे को डेट करने लगा।

711

नताशा कई बार हार्द‍िक पांड्या की क्रिकेट पार्टीज में भी शामिल हो चुकी हैं। कहा तो ये भी जाता है कि नताशा ने हार्द‍िक की फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी।

811

नताशा मूल रूप से सर्ब‍िया की रहने वाली हैं। वो 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सत्याग्रह' के एक आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं।

911

नताशा को सही मायनों में पहचान रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना' से मिली।

1011

नताशा स्टानकोविक ने बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट किया था। वे अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में कैमियो भी कर चुकी हैं।

1111

नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' के मेहबूबा गाने में, गोविंदा के फ्राई ड्राई में और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी काम किया है।

Recommended Stories