ससुर को याद कर भावुक हुई हार्दिक पत्नी, केक खिलाते शेयर की फोटो, लिखा- अभी भी नहीं हो रहा यकीन

मुंबई. इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (hardik pandya) के पिता हिमांशु पंड्या (himanshu pandya) का दो दिन पहले ही निधन हुआ। दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी को सुबह निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। वहीं, हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैंकोविक (natasha stankovic) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‏ससुर को याद कर कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर की और लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। इसमें नताशा और उनके बेटे अगस्त्य, हिमांशु पांड्या के साथ नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दादा हिमांशु पोते को घूमाते नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर कर नताशा ने लिखा- अभी भी हम यह नहीं मान पा रहे हैं कि आपने हमें छोड़ दिया है। आप घर में सबसे प्यारे, मजबूत, खुशमिजाज थे। आपने बहुत-सी खूबसूरत यादें छोड़ दी हैं लेकिन हमारा घर अब खाली-सा है। आपकी बहुत याद आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 9:13 AM IST

17
ससुर को याद कर भावुक हुई हार्दिक पत्नी, केक खिलाते शेयर की फोटो, लिखा- अभी भी नहीं हो रहा यकीन

नताशा ने आगे लिखा- मुझे खुशी है कि आपने अपने जीवन को एक बॉस और हमारे असली रॉकस्टार की तरह जिया। मुझे यकीन है कि अगस्त्य को पता चल जाएगा कि उसके दादाजी कितनी अच्छे इंसान थे। 

27

नताशा ने लिखा- आप जहां भी है खुश रहिए। हमें आशीर्वाद देते रहिए और उस हर चीज के लिए आपका धन्यवाद, जो आपने हमें दिया है। लव यू पापा।

37

हिमांशु अपने पोते अगस्त्य के काफी करीब थे। वे अपना खाली समय पोते के साथ ही बिताते है। अगस्त्य भी दादा के साथ काफी खुश नजर आता था। 

47

बता दें कि हिमांशु पांड्या ने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद पैसे जुटाकर अपने दोनों बेटों को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में भेजा था। हार्दिक अपने पिता के योगदान को कई बार स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।

57

पिता के निधन के बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कई फोटोज शेयर की और लिखा- मेरे पिता और मेरे हीरो के लिए, आपको खोना जीवन में स्वीकार करने वाली सबसे कठिन चीजों में से एक है लेकिन आपने हमारे लिए इतनी यादें छोड़ दी हैं कि हम सिर्फ आपको मुस्कुराते हुए कल्पना कर सकते हैं।

67

बता दें कि पिता का अंत्येष्टी में हार्दिक फूट-फूटकर रोए थे। वे पिता को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए। दोनों ही भाई यानी हार्दिक और कुणाल दोनों ही पिता के काफी करीब थे। 

77

हार्दिक ने जब नताशा से सगाई की थी तब भी हिमांशु काफी खुश थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- नाताशा बहुत अच्छी लड़की है। हम उससे मुंबई में कई बार मिल चुके हैं। हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं। इससे हम हैरान हैं। जब उन्होंने सगाई कर ली उसके बाद हमें पता चला।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos