फोटो को शेयर करते हुए हसीन जहां ने कैप्शन दिया है कि इतनी तारीफ करो ना, कहीं होश ना खो बैठूं। यूजर्स लगातार इस फोटो पर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। एक भोजपुरी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'जान लेबू का'। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर हसीन का उनकी उम्र याद दिलाई और कहा कि 'अब उम्र दिखने लगी है'।