2 दामाद और 3 नाती-नातिनों से भरा-पूरा है हेमा मालिनी का परिवार, बहनों की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी

Published : Oct 15, 2020, 08:18 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) 72 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मी हेमा मालिनी अब एक्टिंग से दूर अपने राजनीतिक करियर और नाती-नातिनों के साथ ही ज्यादा वक्त गुजारती हैं। हेमा मालिनी के परिवार की बात करें तो उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई है, जबकि छोटी बेटी अहाना देओल ने भी दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव बोहरा से शादी की है। 

PREV
110
2 दामाद और 3 नाती-नातिनों से भरा-पूरा है हेमा मालिनी का परिवार, बहनों की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी

हेमा मालिनी के बड़े दामाद भरत तख्तानी और ईशा देओल के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी का नाम राध्या, जबकि छोटी का मिराया तख्तानी है। ईशा और भरत ने फरवरी, 2012 में सगाई की थी। इसके बाद जून 2012 में दोनों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। 

210

ईशा और भरत ने पहली शादी 29 जून, 2012 को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में की थी। शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंसी में ईशा ने दोबारा 24 अगस्त, 2017 को हसबैंड भरत के साथ शादी की। दोबारा शादी में कपल ने तीन फेरे लिए थे। दरअसल, ईशा चाहती थीं कि उनकी गोद भराई पर वे और भरत दोबारा शादी करें।
 

310

बता दें कि ईशा के पति भरत बिजनेसमैन हैं। सिंधी फैमिली में जन्मे भरत के पिता विजय तख्तानी खुद भी बिजनेसमैन हैं। भरत के छोटे भाई बोस्टन (अमेरिका) में रहते हैं। वे फिलहाल अपने रिलेटिव के साथ आरजी बंगले प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं।

410

वहीं, हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल ने 2014 में दिल्ली के रहने वाले बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की। शादी से पहले दोनों का लंबे समय तक अफेयर था। अहाना और वैभव का एक बेटा है, जिसका नाम डेरियन वोहरा है। 

510

अहाना की शादी में धर्मेंद्र की फैमिली से सिर्फ वही शामिल हुए थे। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे सनी-बॉबी ने शादी अटेंड नहीं की थी। शादी में खास उस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी अहाना को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

610

अहाना ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी दूरियां बनाकर रखती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव रहती हैं। अहाना भी अपनी मां तरह एक बेहतरीन डांसर हैं।

710

अहाना भले ही इंडस्ट्री से जुड़ी नही हैं लेकिन वो काफी चर्चित रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी अहाना एक्टर रणवीर सिंह को डेट करती थीं। कॉलेज के दिनों में अहाना और रणवीर ने कुछ टाइम के लिए एक-दूसरे को डेट किया है। 

810

बाद में ये कपल अलग हो गया और रणवीर आगे की पढ़ाई के लिए फॉरेन चले गए। तो वहीं अहाना ने शादी कर ली। अहाना की शादी में बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शाहरुख खान सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे। 

910

बड़ी बेटी राध्या के साथ ईशा देओल।

1010

छोटी बेटी अहाना और नाती डेरियन वोहरा के साथ हेमा मालिनी।

Recommended Stories