हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

मुंबई. हेमा मालिनी (Hema Malini) 73 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के पास अम्मनकुड़ी में जन्मी हेमा ने करियर की शुरुआत 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर (Sapnon Ka Saudagar) से की थी। उन्होंने अपने करियर की पीक टाइम में धर्मेन्द्र (Dharmendra) से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी थी। दोनों की शादी को करीब 41 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी हेमा को एक बात मलाल है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली हेमा मालिनी ने बताया था कि आखिर उनकी जिंदगी में क्या कमी रह गई। नीचे पढ़ें हेमा मालिनी की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 3:16 AM IST

17
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

बता दें कि धर्मेंद्र, हेमा मालिनी की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म शोले (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और 5 साल बाद 1980 में दोनों ने शादी कर ली। धर्मेन्द्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। ​

27

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी। जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो उन्होंने कहा था- मैं ये तो नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। क्योंकि हर शख्स को हमेशा अपनी जिंदगी से सबकुछ नहीं मिलता है। 

37

हेमा मालिनी ने आगे कहा था- मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उसे मिस करने का मौका मैंने खुद को कभी दिया ही नहीं। मेरे पास दो बेटियां हैं। मैंने अपने जिंदगी के 30 साल उनके साथ गुजारे हैं।

 

47


हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बताया था - धरमजी के साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन ठीक है जो भी समय साथ बिताया वो बेशकीमती था। मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मुझे लगता था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। 

57

वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।

67

राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल की मानें तो, शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वो किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।

77

बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा ने एक ही फिल्म काम किया था।

 

ये भी पढ़े-

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos