राम कमल मुखर्जी की बुक के मुताबिक, शादी से पहले हेमा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कई बार समारोहों में मिली थीं, लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। बकौल हेमा ने कहा था कि वो किसी को भी डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र ने उनके और उनकी बेटियों के लिए लिए जो किया, उसमें वो खुश हैं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई।