सनी देओल हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा और आहाना दोनों की शादी में शामिल नहीं हुए थे। वहीं, हेमा मालिनी ने भी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा। लेकिन महज सौतेली बहन ईशा के एक फोन पर उन्होंने उनके सारा अरेंजमेंट करा दिया था और करीब 5 मिनट की दूरी पर स्थित पिता के घर जाने में ईशा को 34 साल लग गए थे।