हेमा की बड़ी बेटी ईशा का जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में ही हुआ था। वहीं, छोटी बेटी अहाना का जन्म 25 जुलाई, 1985 मे हुआ। बुक में हेमा ने बताया कि जब अहाना पैदा हुई और नर्स ने उसे मेरे हाथ में दिया तो मुझे लगा कि यहीं मेरी पूरी दुनिया है। मैंने उसका नाम अहाना रखा, जिसका मतलब होता है आरंभ। उसकी हंसी ने मेरा दिल जीत लिया था।