धर्मेन्द्र-हेमा की बेटियों ने खोला स्कूल टाइम का राज, पापा के दूसरे परिवार पर क्या कमेंट करती थीं सहेलियां

मुंबई. गुजरे जमाने के सुपरस्टार हेमा मालिनी (hema malini) और धर्मेंद्र (dharmendra) की जोड़ी आज भी इंडस्ट्री में पॉपुलर है। उम्र के इस पड़ाव में भी दोनों एक-दूसरे का साथ बेहतरीन तरीके से निभा रहे है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और फिर एक-दूसरे को करीब आए। कपल की दो बेटियां है ईशा और अहाना देओल। राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल ( hema malini : beyond the dream girl) में उनकी छोटी बेटी अहाना देओल (ahana deol) से जुड़ा एक चैप्टर है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की यादें और पापा धर्मेंद्र के साथ रिश्तों को बात की। अहाना ने बताया कि पापा-मम्मी और बड़ी बहन ईशा के साथ बचपन की कई सारी यादें है। लेकिन उस वक्त उन्हें एक बात हमेशा खटकती थी कि स्कूल में सहेलियां पापा के दूसरे परिवार के बारे में बात करती थी, जिसके बारे में उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 10:32 AM IST / Updated: Mar 13 2021, 04:31 PM IST
111
धर्मेन्द्र-हेमा की बेटियों ने खोला स्कूल टाइम का राज, पापा के दूसरे परिवार पर क्या कमेंट करती थीं सहेलियां

हेमा की बड़ी बेटी ईशा का जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में ही हुआ था। वहीं, छोटी बेटी अहाना का जन्म 25 जुलाई, 1985 मे हुआ। बुक में हेमा ने बताया कि जब अहाना पैदा हुई और नर्स ने उसे मेरे हाथ में दिया तो मुझे लगा कि यहीं मेरी पूरी दुनिया है। मैंने उसका नाम अहाना रखा, जिसका मतलब होता है आरंभ। उसकी हंसी ने मेरा दिल जीत लिया था।

211

हेमा के परिवार में एक अहाना ही है जो लाइमलाइट से हमेशा दूर रही और अभी तक दूर ही है। बुक में अहाना ने बताया- मैं क्यों लोगों से बात करूं या खबरों में बनी रहूं, इसलिए कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हूं। यह सब मुझे बहुत खराब लगता था। 
 

311

अहाना ने बताया- मां सेलिब्रिटी थी फिर भी वो मुझे और ईशा को रोज अपनी कार में स्कूल छोड़ने जाती थी। ये बात और है कि वो कभी कार से नीचे नहीं उतरती थी दूसरे बच्चों की मम्मी की तरह। इसकी वजह थी कि उन्हें शूटिंग पर पहुंचना रहता था और वे हैवी मेकअप में हुआ करती थी। 

411

स्कूल में पढ़ाई के दौरान कुछ सहेलियां पापा के दूसरे परिवार को लेकर कमेंट्स किया करती थी। अहाना ने बताया- जब मैं छठीं क्लास में पढ़ती थी तो मेरी एक सहेली नीति ने पापा की पहली शादी के बारे में बताया। मैं अपने मम्मी-पापा के बारे में बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी और आज भी मुझे यह बात करना पसंद नहीं है। 

511

अहाना ने बताया- स्कूल में कई सहेलियां थी जो मुझसे मम्मी-पापा के बारे में बात करती थी, वो सिर्फ यह इसलिए करती थी ताकि उनका मनोरंज हो सके, लेकिन मुझे यह सब पसंद नहीं था। और न ही मैं मम्मी से इस बारे में कभी पूछती थी। मैंने पापा और उनके दूसरे परिवार को लेकर कभी भी मम्मी से डायरेक्टली नहीं पूछा, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस था किसी ने भी मुझे इस बारे में कभी नहीं बताया। और मुझे यह सारी बातें सहेलियों से सुननी पड़ी। 

611

अहाना ने बताया- जब बर्दाश्त के बाहर हो गया तो एक दिन मैंने मम्मी से पूछा। मैंने मम्मी से पूछा कि आखिर क्यों पापा हमारे साथ नहीं रहते हैं। और सनी भैया और बॉबी भैया हमारे किस तरह के रिश्तेदार है। लेकिन मम्मा मुझे कुछ अच्छी और खुश करने वाली कहानियां सुनाकर मेरा ध्यान उस ओर से हटाने की कोशिश करती थी। 

711

अहाना ने बताया- इन सबके बावजूद मैं मम्मी-पापा के लिए प्राउड फील करती हूं। और मैं चाहती हूं कि भगवान हर जनम मुझे उनकी ही बेटी बनाए। उन्होंने बचपन की यादों का ताजा करते हुए बताया- मैं हमेशा से ही पापा के बहुत करीब रही हूं। जब भी पापा घर आते थे तो मैं और ईशा एक बड़े से तकिए पर बैठ जाते थे और पापा को कहते थे कि तकिया खींचकर हमें पूरे घर में घूमाए। वो हमारी खुशी के लिए ऐसा ही करते थे। हम पापा के कंधे पर बैठ जाते थे, उनके आसपास डांस करते थे, उन्हें पूरी तरह से पागल कर देते थे लेकिन वो कभी गुस्सा नहीं होते थे। 

811

अहाना ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया- जब हम लंदन में छुट्टियां मनाने गए तो मैंने और पापा ने मम्मी और ईशा को की कहीं खो दिया। वो बहुत ही बड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर था। पापा काफी परेशान हो गए और उन्होंने स्टोर के मैनेजर को अनाउंसमेंट करने को कहा। मैनेजर ने माइक में अनाउंस किया मिसेस हेमा मालिनी आपके पति आपकी बेटी के साथ यहां इंतजार कर रहे है, आप इंक्वायरी काउंटर पर आ जाए। 

911

अहाना बताती है- चूंकि वो दोनों सुपरस्टार थे तो इस अनाउंसमेंट के बाद बहुत बड़ी प्रॉब्लम क्रिएट हो गई। मम्मी और ईशा की जगह ढेर सारी पब्लिक काउंटर का इकट्ठा हो गई। सभी अपने फेरवेट स्टार को देखना चाहते थे। 

1011

किताब में अहाना ने सनी और बॉबी देओल के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया- हम बचपन से ही दोनों के काफी क्लोज रहे हैं। सनी भैया हमारे टच बहुत ज्यादा रहे हैं लेकिन बॉबी भैया काफी शर्मिले हैं। हम हमेशा उनके साथ फोन पर कॉन्टेक्ट में रहे हैं और आज भी रहते हैं। 

1111

बता दें कि अहाना ने 2014 में दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की है। दोनों के तीन बच्चे बेटा डैरियन वोहरा और जुड़वां बेटियां आदिया और अस्त्रिया वोहरा। अहाना भी मां और बहन की तरह क्लिसिकल डांसर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos