तो क्या इस वजह से 40 साल बाद भी हेमा मालिनी को नहीं मिल पाया पत्नी का दर्जा, रहती हैं अकेली

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) 72 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर 1948 को जन्मी हेमा को उनकी मां जयालक्ष्मी ने एक्ट्रेस बनने में काफी मदद की। यहां तक कि उन्होंने ही हेमा को बचपन से एक्टिंग के लिए तैयार किया और भरतनाट्यम भी सिखाया। हेमा ने बॉलीवुड में 1968 में आई फिल्म 'सपनों का सौदागर' से डेब्यू किया था। हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेन्द्र से शादी की। कहा जाता है कि धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी। ऐसे में कानूनी तौर पर शादी के 40 साल बाद भी उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया है।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 1:44 PM IST
19
तो क्या इस वजह से 40 साल बाद भी हेमा मालिनी को नहीं मिल पाया पत्नी का दर्जा, रहती हैं अकेली

बता दें कि धर्मेंद्र से हेमा मालिनी की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। 1965 में धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। 

29

हालांकि धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। इसी बीच, उनका प्यार परवान चढ़ा फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान, जब दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया। शोले के एक सीन में धर्मेन्द्र जानबूझकर हेमा के करीब रहते थे। इसके लिए उन्होंने क्रू मेंबर को रिश्वत तक दी थी। 

39

हेमा के प्यार में धर्मेंद्र इस कदर पागल थे कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को नहीं छोड़ा और मुस्लिम धर्म अपनाकर हेमा से भी शादी कर ली। जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ 2 मई, 1980 को शादी की, तब धर्मेंद्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी। वहीं, बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे

49

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के प्यार को पाने के लिए कई त्याग किए। हेमा ने धर्मेंद्र की यह शर्त भी मान ली कि शादी करने के लिए वे न तो पत्नी प्रकाश कौर को छोड़ेंगे और न ही बच्चे और परिवार को। हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र को उनकी हर कमी के साथ अपना लिया था। 

59

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था- मैंने जिस पल धरम जी को देखा, तभी पता चल गया था कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी लेकिन ये भी नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। 

69

हेमा ने कहा था- मैंने कभी उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगियों में दखल नहीं दिया। मैंने उनसे शादी जरूर की, लेकिन उन्हें उनके पहले परिवार से दूर करने की कभी कोशिश नहीं की। भले ही मैं कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं करती, लेकिन मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं। मेरी बेटियां भी धरमजी की फैमिली का पूरा सम्मान करती हैं। 
 

79

बता दें कि हेमा मालिनी मुंबई में अपने बंगले 'आदित्य' में रहती हैं, जबकि धर्मेन्द्र मुंबई के पास स्थित लोनावाला में अपने फॉर्महाउस पर रहते हैं। दोनों बेटियों ईशा और अहाना की शादी हो चुकी है। हालांकि हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र बीच-बीच में अपने परिवार से मिलने आते-जाते रहते हैं। 

89

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हो चुकी थी। धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी के सामने शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा मालिनी ने भी उनकी ये शर्त मान ली थी।

99

दोनों बेटियों के साथ हेमा मालिनी। दूसरी तरफ सनी और बॉबी देओल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos