हिना खान ने बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, 8 PHOTOS देख फैंस का निकला दम

Published : May 21, 2022, 04:27 PM IST

मुंबई. टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली हिना खान (Hina khan) इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में जलवे बिखेर रही हैं। एक के बाद एक डिजाइनर आउटफिट में वो नजर आ रही हैं। कभी फेदर गाउन में हुस्न परी नजर आ रही हैं तो कभी बॉडीकॉन ड्रेस में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हुईं। उनके फैंस को उनका हर लुक पसंद आ रहा है। स्टनिंग, ग्लैमरस, हॉट जैसे खिताब उनके चाहनेवाले दिए जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स फोर्थ लुक डाला है। आइए नीचे देखते हैं हिना खान का चौथा कान्स लुक...

PREV
18
हिना खान ने बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, 8 PHOTOS देख फैंस का निकला दम

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 8 तस्वीरें डाली हैं। हर तस्वीर में उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस अदाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस उनकी तस्वीरों से निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं।

28

हिना खान गोल्डन कलर के बॉडीकॉन गाउन में कमाल की लग रही हैं। ऑफ सोल्डर गाउन में एक्ट्रेस अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

38

कान्स के चौथे लुक में 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम का अब तक का सबसे ग्लैमरस लुक कहा जा सकता है। इस आउटफिट में उनका परफेक्ट फिगर उभरकर  सामने आ रहा है।

48

हिना खान ने इस लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन मेकअप किया है। होठों को हाइलाइट्स करते हुए डार्क लिपस्टिक लगाया है।

58

उन्होंने पर्ल का इयरिंग पहन रखा है। बालों को मैसी लुक देते हुए बन बनाया है। हाइ हील्स के साथ लुक को कंप्लीट करती हिना नजर आईं।

68

हिना खान के फैंस तस्वीरों पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। फायर और हार्ट इमोजी की बरसात पोस्ट पर आ गई हैं। वहीं एक फैंस ने लिखा,'आपने जान ले ली।'वहीं एक ने लिखा,'ग्लैमरस अंदाज।'

78

बता दें कि हिना खान दूसरी बार कान्स में रेड कारपेट पर वॉक किया है। इससे पहले साल 2019 में वो कान्स में नजर आईं थी।

Recommended Stories