फैमिली संग शिव मंदिर पहुंचे ऋतिक, Ex पत्नी को साथ देख लोग बोल साथ ही रहना था तो तलाक क्यों लिया

Published : Feb 21, 2020, 05:34 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 10:49 AM IST

मुंबई. महाशिवरात्रि के मौके पर ऋतिक रोशन परिवार के साथ शिव मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे। ऋतिक के साथ पापा राकेश रोशन, मम्मी पिंकी रोशन, बहन सुनैना रोशन, एक्स पत्नी सुजैन खान और दोनों बेटे साथ थे। इस मौके पर सभी ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया, फूल चढ़ाए और आरती की। शिव मंदिर पहुंची ऋतिक की फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज देख लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

PREV
111
फैमिली संग शिव मंदिर पहुंचे ऋतिक, Ex पत्नी को साथ देख लोग बोल साथ ही रहना था तो तलाक क्यों लिया
ऋतिक ने एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ शिव मंदिर में पूजा की। दोनों की साथ वाली फोटोज देख लोग गुस्सा हो रहे हैं। एक ने पूछा- अगर हर जगह साथ ही रहना था तो फिर तलाक क्यों लिया। एक अन्य ने पूछा ये सुजैन हर जगह साथ क्यों रहती है?
211
एक ने कमेंट करते हुए पूछा- ये कैसा डिवोर्स होता है भाई। एक बोला- ये पहला ऐसा कपल होगा जो डिवोर्स के बाद ज्यादा साथ दिखता है। एक बोला- डिवोर्स लेकर पैसा भी ले गई और अभी तक छोड़ा भी नहीं।
311
भगवान शिव की आरती करते समय ऋतिक से एक भूल हो गई। उन्होंने एक पैर में मोजे पहने थे और एक में नहीं। लोग ऋतिक से सवाल कर रहे हैं दूसरा मोजा कहां है। वहीं, एक अन्य ने सवाल किया- ऋतिक ने ये किस तरह मोजे पहने हैं।
411
एक तो ऋतिक की बॉडी को लेकर भी सवाल किया। एक बोला- इसकी बॉडी कम हो गई हैं।
511
पोते को दुलार करती दादी पिंकी रोशन।
611
पापा राकेश रोशन के साथ पूजा करतीं सुनैना रोशन।
711
भगवान शिव को जल चढ़ाती ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान।
811
भोलेनाथ को हार पहनाते ऋतिक रोशन।
911
भगवान शिव की आरती करते ऋतिक रोशन।
1011
दोनों पोतों के साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाते दादा राकेश रोशन।
1111
बेटे ऋतिक और दोनों पोतों के साथ पूजा करते राकेश रोशन।

Recommended Stories