एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि हर तरफ ऋतिक की चर्चा हो रही है। दरअसल, इवेंट से जुड़े कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब एक लड़का मंच आता है तो वह आते ही ऋतिक के पैर छू लेता है। फिर क्या ऋतिक भी बिना देरी किए उस लड़के के पैर छू लेते तो वह घबरा जाता है। ऋतिक की यह फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है। कुछ तो इन वीडियोज को देखकर उनकी तारीफ कर रहे है तो कुछ मजे भी ले रहे है। कईयों का कहना है कि बायकॉट का है भैया, ये कुछ भी करवा सकता है। इसी तरह अन्य ने भी ऋतिक पर कमेंट्स किए। नीचे देखें ऋतिक रोशन की फोटोज और लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स...
ऋतिक रोशन इवेंट में पीले रंग की टी-शर्ट और सफेड पैंट पहने नजर आए। उन्होंने इस दौरान कैप भी लगा रखी थी। इस दौरान गॉगल लगाए ऋतिक बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे। एक बोला- अच्छे काम पर ध्यान दें, पैर छूने और छुवाने में किसी को रुचि नहीं।
25
ऋतिक रोशन को सरेआम लड़के पैर छूता देख एक शख्स बोला- बॉयकॉट का डर बाबू भइया, बॉयकॉट का डर। एक अन्य ने लिखा- बायकॉट का असर है ये। एक बोला- आ गए औकात में। एक ने लिखा- हो गया ड्रामा शुरू।
35
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- खौफ साफ दिख रहा है। एक बोला- चुनावी नेताओं के लक्षण हैं। एक ने लिखा- उपाय लाख कर लो कोई काम नहीं आएगा! #boycottbollywood.
45
एक ने ऋतिक रोसन पर ताना मारते हुए लिखा- फिल्म रिलीज के बाद उसके साथ सेल्फी की बात करके देखों, वहीं, जूते आपके सिर पर पड़ेंगे। एक अन्य ने लिखा- सब दिखावा है, कुत्ते की पूंछ में कितना भी घी लगा दिया जाए लेकिन वह कभी सीधा नहीं होती है।
55
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है।