बता दें कि फिल्म का प्रीमियर साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में हुआ था और फिल्म यहां 125 सप्ताह तक चली थी। कहा जाता है कि इस दौरान सिर्फ इस एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या करीब 20 लाख थी। वहीं, लंदन के वेलव्यू थिएटर में फिल्म 50 सप्ताह तक लगी रही थी। थिएटर को तीन सप्ताह के लिए बुक किया गया था, क्योंकि उसके बाद उसका रेनोवेशन होने वाला था। लेकिन मूवी के कलेक्शन को देखते हुए थिएटर का रेनोवेशन टाल दिया गया था।