ब्रेकअप से उबर नहीं पा रही है अजय देवगन की एक्ट्रेस, एक साल बाद फिर से छलका दर्द

मुंबई. अजय देवगन के साथ 'बादशाहो' और 'रेड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डी'क्रूज अपने ब्रेकअप से अब तक उबर नहीं पा रही हैं। बीते साल की शुरुआत तक इलियाना और फोटोग्राफर ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बीच रिलेशनशिप अच्छी खासी चल रही थी। लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच मनमुटाव और फिर ब्रेकअप की खबर आई थी। इसके बाद से एक्ट्रेस सिनेमाई पर्दे से भी दूर हैं। लेकिन इस बीच वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और ऐसा लग रहा था कि वो अपने गम से पार पा गई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अब एक साल बाद फिर से उनका दर्द छलका है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 6:34 AM IST
17
ब्रेकअप से उबर नहीं पा रही है अजय देवगन की एक्ट्रेस, एक साल बाद फिर से छलका दर्द

नवंबर 2019 में इलियाना ने कंफर्म किया था कि वह और एंड्रयू अब साथ नहीं हैं। गुरुवार को इलियाना ने इंस्‍टाग्राम की स्‍टोरी में एक क्रिप्‍ट‍िक पोस्‍ट डाला है, जिसे पढ़कर उनके दर्द का एहसास होता है।

27

इलियाना ने एक कोटेशन शेयर किया है। इसमें लिखा है कि 'इस साल मुझे जो सबसे कड़वी दवा खानी पड़ी, वह यह है कि मैं अपने आपको वापस कैसे उठाऊं और उन लोगों के बिना कैसे सामना करूं, जिनके बारे में मुझे लगा कि यह लंबे समय तक मेरे जीवन में रहेंगे।' 

37

'मुझे यह महसूस करना पड़ा कि आपको खुद के लिए बकवास चीजें करनी होंगी, क्‍योंकि आप अपने जीवन में एकमात्र ऐसे इंसान हैं, जो खुद को वापस अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं।'

47

इलियाना ने अपने इस पोस्‍ट के साथ नीचे अपनी तरफ से भी कुछ लिखा है। वह लिखती हैं कि 'यह सबसे मुश्‍क‍िल नहीं था, लेकिन हां एक मुश्‍क‍िल चीज जरूर थी।' इससे पहले अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए इलियाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरे लिए हमेशा से यही बात रही है कि जब आप किसी के साथ रिलेशन में हैं, जो सिर्फ आप ही नहीं रह सकते। यह दो लोगों का मामला है। इसलिए, हमेशा सिर्फ एक आदमी ही इसमें सबकुछ करता हुआ या कहता हुआ नहीं रह सकता। आपको प्राइवेसी का भी खयाल रखना पड़ता है।'

57

इलियाना को ब्रेकअप के बाद कई बार ट्रोल भी किया गया। अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में इलियाना ने यह भी कहा था कि 'उन्‍हें एक बार थेरेपिस्‍ट की भी मदद लेनी पड़ी थी। उस थेरेपिस्‍ट ने इलियाना से कहा था कि उन्‍हें चीजों को स्‍वीकार करना होगा, फिर चाहे वो नकारात्‍मक ही क्‍यों ना हो।' इलियाना डी'क्रूज ने साल 2006 में तेलुगू फिल्‍म 'देवदासु' से डेब्‍यू किया था। उन्‍हें इसके लिए बेस्‍ट डेब्‍यू फीमेल का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड (साउथ) भी मिला था।

67

इलियाना ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है। इनमें 'पोकिरी', 'किक', 'जुलायी', 'केडी' और 'ननबन' जैसी फिल्‍में शामिल हैं। साल 2012 में इलियाना ने अनुराग बासु की फिल्‍म 'बर्फी' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह 'मैं तेरा हीरो' और 'रुस्‍तम' जैसी फिल्‍मों में नजर आईं।

77

हिंदी सिनेमा के पर्दे पर इलियाना आख‍िरी बार 2019 में 'पागलपंती' में नजर आईं। साल 2020 में अभ‍िषेक बच्‍चन के अपोजिट 'द बिग बुल' में नजर आने वाली हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos