Published : Oct 08, 2020, 10:54 AM ISTUpdated : Oct 10, 2020, 10:02 AM IST
मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के 13वें सीजन के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) ने चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को 10 रन से हराया। मैच काफी रोमांचक रहा और एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने टीम को जबर्दस्त वापसी दिलाई। सीएसके ने जिस दौरन केकेआर को टेंशन दी थी, उस समय केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान (shahrukh khan) काफी टेंशन में दिखे। इतना ही नहीं स्टेडियम में मौजूद शाहरुख की साथ उनकी बेटी सुहाना खान (suhana khan) पापा से ज्यादा परेशान और घबराई नजर आई।