पापा शाहरुख की टीम को मुसीबत में देख घबरा गई बेटी सुहाना, चेहरे पर दिखा डर, माथा पकड़े बैठी आई नजर

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के 13वें सीजन के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) ने चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को 10 रन से हराया। मैच काफी रोमांचक रहा और एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने टीम को जबर्दस्त वापसी दिलाई। सीएसके ने जिस दौरन केकेआर को टेंशन दी थी, उस समय केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान (shahrukh khan) काफी टेंशन में दिखे। इतना ही नहीं स्टेडियम में मौजूद शाहरुख की साथ उनकी बेटी सुहाना खान (suhana khan) पापा से ज्यादा परेशान और घबराई नजर आई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 10:54 AM / Updated: Oct 10 2020, 10:02 AM IST
17
पापा शाहरुख की टीम को मुसीबत में देख घबरा गई बेटी सुहाना, चेहरे पर दिखा डर, माथा पकड़े बैठी आई नजर

पापा की टीम की हालत खराब देख सुहाना के चेहरे पर भी हार का डर साफ देखने को मिला। इतना ही नहीं डर के मारे सुहाना माथा पकड़ कर बैठ गई थी।
 

27

शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ इस मैच को देखने के लिए अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूद थे।

37

मैच के दौरान अपनी टीम केकेआर का सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख और सुहाना के बीच सोशल डिस्टैंसिंग भी देखने को मिली। 

47

मैच के दौरान एक समय ऐसा था जब सुहाना अपने सिर पर हाथ रखी हुईं नजर आईं, जबकि किंग खान के चेहरे की भी हवाइयां उड़ी हुई थीं। 

57

सुहाना इस व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में नजर आई। कभी सुहाना के बाल खुले तो कभी वे पोनी टेल में नजर आई। 

67

शाहरुख ही नहीं स्टेडियम में बेटा आर्यन और पत्नी गौरी खआन भी मौजूद थे।

77

बता दें कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान का आज ( 8अक्टूबर) जन्मदिन है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos