जब इरफान खान के नाचने गाने से खुश नहीं थी मां, बेटे से किया था ये सवाल

मुंबई. इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 53 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली। बॉलीवुड में वो अपनी संजीदा एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। एक्टर की मौत की जानकारी उनके खास दोस्त और डायरेक्टर शूजित सरकार ने दी। इरफान की मौत से पहले उनकी मां का भी निधन हो गया था। उनके अंतिम दर्शन के लिए एक्टर जयपुर नहीं जा पाए थे। परिवार वाले एक गम भुला पाते की इससे पहले ही उनकी मौत का पहाड़ भी उन पर टूट पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 7:39 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 01:55 PM IST

19
जब इरफान खान के नाचने गाने से खुश नहीं थी मां, बेटे से किया था ये सवाल

इरफान खान बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर जाने जाते थे, लेकिन एक सफल एक्टर बनने के पीछे उनका कड़ा संघर्ष था। यहां तक की उनकी मां को इरफान का नाचना गाना भी पंसद नहीं था। 

29

दरअसल, इरफान खान एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां पहले फिल्में देखने से भी मना किया जाता था। ये बात एक बार एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान कही थी।   
 

39

उस शो की होस्ट एक्ट्रेस रवीना टंडन थीं। इस दौरान जब रवीना ने इरफान से पूछा कि आप फिल्मों में एक्टिंग तो करते हैं, लेकिन डांस और गानों में कम ही नजर आते हैं। 

49

उस समय इरफान ने अपनी मां की बातों को याद करते हुए कहा था कि उनकी मां ने उन्हें इंडस्ट्री में आने से पहले पूछा था कि क्या अब तू नाचने गाने का ही काम करेगा?

59

बता दें, इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। वहां पढ़ाई करने जाते वक्त उनकी मां ने उनसे पूछा था कि क्या अब तू नाचने गाने का ही काम करेगा। इस पर इरफान ने अपनी मां को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि वो उन पर विश्वास रखें। क्योंकि, वो उन्हें कभी शर्मिंदा नहीं होने देंगे का वादा करके गए थे। 

69

इरफान ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्होंने मां से कहा था कि वो नाचने गाने के अलावा भी दूसरे काम करेंगे, जो कि उन्हें अच्छा लगे। इरफान ने कुछ किया भी वैसा ही। वो बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की कई मूवीज में भी काम कर चुके हैं और विदेश में उनके कई हजारों फैंस हैं। 
 

79

उनकी हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 'स्लम डॉग मिलेनियर', 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्में शामिल हैं।

89

सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था। उन्हें 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

99

उन्हें 2004 में बेस्ट एक्टर फॉर नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा 2008 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos