Published : Feb 01, 2020, 02:40 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 02:56 PM IST
मुंबई. जैकी श्रॉफ शनिवार को अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 1 फरवरी, 1957 को हुआ था। इंडस्ट्री में उनकी मुखरता के लिए जाना जाता है। जैकी श्रॉफ को जग्गू दादा के नाम से भी जाना जाता है। आज जैकी श्रॉफ किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। कभी चॉल में रहने वाले जैकी ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत मूवी 'हीरो' से शुरुआत की थी।
फिल्म 'हीरो' से जैकी श्रॉफ रातों रात स्टार बन गए थे। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा की गई थी और फिल्म को भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। लेकिन जैकी श्रॉफ फिल्मों में आने से पहले चॉल में रहा करते थे और बेहद गरीबी में उन्होंने अपना बचपन काटा है।
28
एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा था कि फकीर कोई भी नहीं बन सकता है, लेकिन वो पैदाइसी फकीर थे। टॉयलेट जाने के लिए कभी लंबी लाइन में लगा करते थे। काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। फिल्मों आने से पहले जैकी मॉडलिंग किया करते थे। जैकी श्रॉफ को उनके करियर का पहाल ऑफर बस स्टैंड पर मिला था। कहा जाता है कि एक बार को बस स्टैंड पर खड़े थे और अचानक एक शख्स ने आकर उनसे मॉडलिंग करने के लिए पूछा था।
38
जैकी को मॉडलिंग के बारे में नहीं पता था इस पर उन्होंने उससे पूछा कि ये मॉडलिंग क्या होती है, तो उस शख्स ने बताया कि वो उनकी कुछ तस्वीरें खींचेंगे और उन्हें पैसे देंगे, बस जैकी श्रॉफ को ये ऑफर पसंद आया और उन्होंने हां कर दी। इसके साथ ही जैकी श्रॉफ ने कहा था कि वो देव आनंद की पॉलिसी को फॉलो करते थे कि आगे की सोचो, जो बीत गया, इस बीते हुए वक्त को क्या देखना ? क्या होगा पीछे देखकर। बस आगे चलते रहना चाहिए।
48
करियर की बात करें तो जैकी श्रॉफ ने 1982 में देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से मिली थी। इस फिल्म के बाद फिर जैकी ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा। उस समय वह पर्दे के बड़े स्टारों में शुमार हो गए।
58
जैकी ने एक बार बताया था कि 1988 में आई उनकी फिल्म 'फलक' के समय उन्होंने सलमान की कुछ फोटोज क्लिक की थी। वो इन तस्वीरों को जेब में रखकर घूमा करते थे और प्रोड्यूसर्स से उन्हें फिल्मों में कास्ट करने के लिए कहा करते थे। सलमान खान को रोल दिलाने के लिए जैकी श्रॉफ ने कई प्रोड्यूसर्स से कॉनटेक्ट भी किया था।
68
जैकी श्रॉफ ने कहा था कि उन्हें सलमान खान पर पूरी तरह से विश्वास था कि वो एक दिन बड़े स्टार बनेंगे। कहा जाता है कि शुरुआती दिनों में सलमान खान जैकी श्रॉफ के फैन थे। वह जैकी के जीन्स और बूट्स काफी पसंद करते थे।
78
बता दें, टाइगर श्रॉफ ने पापा जैकी श्रॉफ को उनकी पुरानी फोटो शेयर करके बर्थडे विश किया है। इस फोटो के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'शायद आपकी तरह शांत, प्रतिभाशाली, गुड लुकिंग, सरल, प्यार करने वाला मैं कभी नहीं होंगा! लेकिन एक चीज का मुझे यकीन है कि जितना मुझे आपके पर गर्व है आपको मुझपर नहीं होगा, पापा जन्मदिन की शुभकामनाएं।'