इवेंट में मां की तरह साड़ी पहनकर पहुंची श्रीदेवी की बेटी, लेकिन एक गलती की वजह से उड़ रहा मजाक

Published : Aug 24, 2019, 06:44 PM IST

मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बीते रोज एक बुक लॉन्च इवेंट पर अपनी मां की तरह साड़ी पहनकर पहुंचीं। इस दौरान जाह्नवी डिजाइनर तरुण टहिलयानी द्वारा डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि इसी बीच, जाह्नवी से एक गलती हो गई, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। 

PREV
15
इवेंट में मां की तरह साड़ी पहनकर पहुंची श्रीदेवी की बेटी, लेकिन एक गलती की वजह से उड़ रहा मजाक
इवेंट पर जाह्नवी कपूर का अंदाज देख लोग उनकी तुलना मां श्रीदेवी से करने लगे। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि जाह्नवी और उनकी मां में कोई अंतर ही नहीं लग रहा था।
25
जाह्नवी कपूर जैसे ही इवेंट में पहुंची वहां के ऑर्गनाइजर्स ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
35
जाह्नवी कपूर जिस बुक के लॉन्च के लिए पहुंची थीं वो लेखक हरिंदर सिक्का की 'कॉलिंग सहमत' थी। बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' हरिंदर सिक्का की इसी किताब पर बेस्ड थी।
45
जाह्नवी कपूर जब इवेंट में पोज दे रही थीं, तो उन्होंने किताब उल्टी पकड़ रखी थी। जाह्नवी को उल्टी किताब पकड़े देख लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ जहां जाह्नवी को नादान बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे मिस्टेक भी मान रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करके पूछा है कि क्या उन्हें इतना भी नहीं पता कि किताब को कैसे पकड़ा जाता है?
55
बता दें कि जाह्नवी फिल्म 'धड़क' में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ने हाल ही में डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' शुरु की है। इसके अलावा जाह्नवी तख्त, गुंजन सक्सेना की बायोपिक और रूह-अफजा जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।

Recommended Stories