Published : Dec 28, 2019, 02:26 PM ISTUpdated : Dec 29, 2019, 01:05 PM IST
मुंबई। टीवी की जस्सी यानी मोना सिंह शुक्रवार 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गईं। मोना ने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन से शादी की। मोना की शादी में दोनों ओर की फैमिली के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए। सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज सामने आई हैं, जिनमें मोना अलग-अलग रस्में निभाती नजर आ रही हैं। एक फोटो में जहां मोना मंडप के लिए आती दिख रही हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में वो दूल्हे राजा को वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं।