अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के एक दिलफेंक स्टार माने जाते थे। उनके कई अफेयर रहे। मगर शादी उन्होंने ट्विंकल खन्ना से की। लेकिन शादी के बाद भी उनका दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गा था। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और अक्षय के अफेयर की भनक लगते ही ट्विंकल ने पति को नसीहत दे दी थी कि वो उनके साथ दोबारा काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं एक बार तो ट्विंकल फिल्म के सेट पर प्रियंका से झगड़ने तक पहुंच गई थी, हालांकि, दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी।