ऐश्वर्या राय नहीं ये बनने वाली थी बच्चन खानदान की बहू पर जया से हुई कहासुनी से बिगड़ा रिश्ता

Published : Mar 20, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 10:18 AM IST

मुंबई. अभिषेक बच्चन ने हमेशा ये स्वीकार किया है कि उनके घर की बॉस उनकी मां जया बच्चन रही है। जया ने जो कह दिया उनकी बात सभी को माननी होती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही एक वजह है कि जया को ऐश्वर्या राय बच्चन की सख्त सास के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से पहले बच्चन खानदान बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थी। लेकिन जया की ही वजह से अभिषेक-रानी के बीच ब्रेकअप हो गया। बता दें कि रानी मुखर्जी 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 मार्च, 1978 को मुंबई में हुआ था। 

PREV
19
ऐश्वर्या राय नहीं ये बनने वाली थी बच्चन खानदान की बहू पर जया से हुई कहासुनी से बिगड़ा रिश्ता
अभिषेक और रानी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की फिल्म युवा और बंटी और बबली ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की रही थी और जया को भी रानी पसंद आने लगी थी।
29
फिल्म 'युवा' के रिलीज होने के बाद अभिषेक और रानी की बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाने लगा था। इस जोड़ी को 'बंटी और बबली' में एक साथ रखा गया था, जो एक कमर्शियल ब्लॉकबस्टर थी।
39
फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' के बाद उनकी निजी के साथ-साथ प्रोफेशन लाइफ में भी एक मोड़ आया। फिल्म ने व्यवसायिक रूप से अच्छा काम नहीं किया। न ही अभिषेक और रानी को एक कपल के रूप में आगे बढ़ने दिया।
49
रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने शुरू में रानी मुखर्जी और अभिषेक के रिश्ते के लिए हामी भर ली थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन जब जया बच्चन, रानी मुखर्जी, और अभिषेक बच्चन को 'लगान चुनरी में दाग' के लिए एक साथ कास्ट किया गया तब जया और रानी दोनों के बीच सेट पर कुछ तनाव शुरू हुआ और बहसबाजी भी हुई। आखिरकार अभिषेक और रानी के रिश्ते पर असर पड़ा।
59
दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत किए बिना शूटिंग पूरी की। यह साफ था कि अभिषेक और रानी के रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा। जब रानी के परिवार ने बाद में बच्चन के साथ उनकी शादी के बारे में चर्चा की, तो कहा जाता है कि जया ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई।
69
फिर जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में रानी को नहीं बुलाया गया तो यह बात और भी स्पष्ट हो गई कि दोनों परिवारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया होगा।
79
जब रानी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती में क्या गड़बड़ थी और क्या वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया, तो रानी ने बताया था, 'केवल अभिषेक ही इस बारे में बता सकते हैं।
89
आखिरकार अभिषेक और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे। दोनों की एक बेटी है आराध्या। आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ ही नजर आती है। इतना ही नहीं बेटी को लेकर वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी होती हैं।
99
बता दें कि अभिषेक की शादी करिशमा कपूर एक साथ भी लगभग तय हो गई थी। यहां तक कि एक इवेंट में जया ने करिश्मा ने बहू तक कहकर बुलाया था लेकिन बाद में करिश्मा की मां बबिता की वजह से बात बिगड़ गई।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories